विकास भवन में खुला पालना घर, कामकाजी महिलाओं को राहत

विकास भवन में मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत संचालित पालना घर का उद्घाटन जिप अध्यक्ष खुशबू कुमारी के द्वारा शुक्रवार को किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 11:58 PM

समस्तीपुर : विकास भवन में मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत संचालित पालना घर का उद्घाटन जिप अध्यक्ष खुशबू कुमारी के द्वारा शुक्रवार को किया गया. इस पालना घर में समाहरणालय परिसर व आसपास में कार्यरत महिला व पुरुष कर्मियों को उनके कार्य अवधि में छह माह से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को रखने की नि:शुल्क व्यवस्था है. यहां बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उचित वातावरण उपलब्ध रहेगा. पालना घर का सबसे अधिक लाभ कामकाजी महिलाओं मिलेगा. विदित कि नौकरी में आरक्षण के बाद कामकाजी महिलाओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ऐसी महिलाओं को छोटे-छोटे बच्चे होने पर बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है. छोटे-छोटे बच्चों का रखना और नौकरी करना बहुत मुश्किल भरा होता है, ऐसी स्थिति में पालना घर उनके लिए एक वरदान साबित होगा. मौके पर डीपीओ आईसीडीएस सहित कई अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version