Loading election data...

सहरसा से नयी दिल्ली को स्पेशल ट्रेन का परिचालन

समस्तीपुर. यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा सहरसा से नयी दिल्ली के लिए एक-एक फेरे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 10:38 PM

समस्तीपुर. यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा सहरसा से नयी दिल्ली के लिए एक-एक फेरे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. गाड़ी संख्या 05557/05558 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल (बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते) 18 अप्रैल को सहरसा से 7 बजे खुलकर अगले दिन 7 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05558 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल 19 अप्रैल को नई दिल्ली से 10 बजे खुलकर अगले दिन 10 बजे सहरसा पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 18 कोच होंगे. बताते चलें कि शादी-विवाह समेत अन्य लगन के कारण परदेस में रहने वाले लोग वापस घर और अपने संबंधियों के यहां आ-जा रहे हैं. इसके कारण नयी दिल्ली जाने वाले और उधर से वापस लौटने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ बढ गयी है. इसके साथ जो छात्र व छात्राएं मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी करने के लिए बड़े शहरों को गये थे वे भी मई में होने वाली नीट परीक्षा को ध्यान में रखकर तेजी से वापस लौट रहे हैं. ऐसे में रेलवे पर यात्रियों की बोझ बढ़ी हुई है. जिसे ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से यह निर्णय लिया गया है. इससे आम यात्रियों को कुछ हद तक सुविधा मिल सकेगी.

Next Article

Exit mobile version