ट्रक से कुचलकर साइबर कैफे संचालक बुलेट सवार की मौत
गुरुवार की संध्या एक बुलेट सवार की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई
समस्तीपुर. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर नक्कू स्थान के वार्ड 49 के पास गुरुवार की संध्या एक बुलेट सवार की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई।. इस संबंध में पूछे जाने पर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि वह साइबर कैफे चलता था दुकान बंद कर अपने घर की ओर जा रहा था. इसी बीच तेज रफ्तार से और अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से कुचलकर घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई . घटना की जानकारी मिलते ही ट्रक चालक मौके का फायदा उठाकर गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश फैल गया. भीड़ में खड़े लोगों में उसके अच्छे व्यवहार को लेकर भी तरह तरह कीचर्चा हो रही थी. उसकी पहचान मोहनपुर गाव के ही अमित कुमार उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच करने के बाद लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है. इधर, घटना के बाद सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. इस जाम हटाने को लेकर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. घटना की सूचना मिलते ही मोहल्ले में कोहराम मच गया है . मोहल्ले में मातम का माहौल बना हुआ है . परिजनों और रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. पुलिस ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक आवेदन नहीं मिला है. मृतक के परिजनों का फ़र्द बयान लेकर अज्ञात वाहन चालक खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है