समस्तीपुर . छात्रहित में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वर्ष 2024 की माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्रों को बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा. इससे उनका एक साल खराब नहीं होगा. समस्तीपुर जिला में बिहार बोर्ड से दसवीं में 13 हजार 198 और 12वीं में 7196 छात्र-छात्रा अनुत्तीर्ण होने के बाद यह मौका दिया जा रहा है. इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. शिक्षा विभाग के जन शिक्षा के निदेशक सह अपर सचिव अनिल कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (साक्षरता) को आवश्यक निर्देश दिया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता) नरेंद्र कुमार सिंह ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, एसआरपी, केआरपी, शिक्षा सेवक एवं तालिमी मरकज को आवश्यक निर्देश दिया है. इसके लिए 31 मई तक विशेष अभियान चलाकर नामांकन या परीक्षा के लिए आवेदन भराया जाना है. परीक्षा में शामिल होने के लिए निबंधन में चार विषयों में माध्यमिक पाठ्यक्रम में 935 रुपया और उच्च माध्यमिक पाठ्यक्रम में 1055 रुपये निर्धारित है. सैद्धांतिक विषय में परीक्षा शुल्क प्रत्येक विषय के लिए 615 रुपये और प्रायोगिक परीक्षा शुल्क प्रत्येक विषय का 100 रुपया निर्धारित है. परीक्षा फार्म भराने के लिए अनुश्रवण की जिम्मेवारी तय की गई है. पंचायत स्तर पर शिक्षा सेवक व तालिमी मरकज के कार्यों का अनुश्रवण केआरपी करेंगे. केआरपी की नियुक्ति नहीं रहने पर एक प्रधानाध्यापक को विद्यालय को जिम्मेवारी दी जायेगी. जिला स्तर और प्रखंड स्तर पर पदस्थापित कोई एक पदाधिकारी कार्यों का अनुश्रवण करेंगे. बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड के मार्गदर्शिका के अनुसार माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा में विगत 5 वर्षों में एक से चार विषय तक में अनुत्तीर्ण छात्रों का नामांकन के साथ परीक्षा आवेदन भरने के उपरांत भाग लेने का अवसर ट्रांसफर आफ क्रेडिट योजना के तहत दिया जाता है. इस योजना में एक बार में न्यूनतम तीन तथा अधिकतम चार विषयों की परीक्षा में भाग लेना बाध्यकारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है