मोहिउद्दीननगर : आरक्षण व संविधान के बारे विपक्ष आमजन को भ्रमित कर रहा है. जब तक चिराग है, न हमारे संविधान को कोई खतरा है और न कोई आरक्षण को कोई छीन सकता है. मुद्दाविहीन विपक्ष भ्रम फैलाकर वोट लेना चाहती है. यह बातें मोहिउद्दीननगर हाई स्कूल के मैदान में गुरुवार को एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी नित्यानंद राय के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कही. अध्यक्षता रकटू सहनी ने की. उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनेगा तो हर गांव विकसित होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है. बीते दस वर्षों से देश में एनडीए की सरकार ने विकासात्मक योजनाओं को धरातल पर उतार कर विकास के प्रति सार्थक सोच को साबित किया. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इंडी गठबंधन के पास देश के विकास का कोई विजन नहीं है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि देश में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर से एनडीए सरकार बनेगी. विधायक राजेश कुमार सिंह, लखिन्द्र पासवान, अवधेश कुमार सिंह, महेंद्र राय, अभय कुमार सिंह, अरविंद राय, अमित कुमार सिंह गुल्लू, शंकर राम, फणिभूषण यादव, नंद कुमार सिंह कुशवाहा, लालबाबू पासवान, अविनाश झा, बैजू राय, मिथिलेश झा ने सभा को संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है