सिंघिया : सरस्वती पूजा के दौरान सोमवार की देर रात सिंघिया थाना से महज एक हजार मीटर की दूरी पर पूजा-पंडाल में रातभर चले आर्केस्ट्रा प्रोग्राम में सम्मानित हो रहे एएसआई की उपस्थिति विधि-व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. कैमरा पर नजर पड़ते ही वे मंच से तेजी से उतर कर खिसकने लगे. एएसआई का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया गया है कि शनिवार को शांति समिति की बैठक के साथ पूजा कमेटी व डीजे संचालक के साथ बैठक कर नियमों का पाठ पढ़ाया गया था. प्रशासन डीजे व आर्केस्ट्रा के आयोजन के साथ रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर बजने पर कार्रवाई करने की बात कही थी. प्रतिबंध के बावजूद पूजा-पंडाल में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में थाना के एक एएसआई का उसी मंच पर सम्मानित होना लोगों के बीच चर्चा में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है