दूसरी वर्षगांठ पर स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन
प्रखंड क्षेत्र के वैनी पूसा रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय पूसा के परिसर में दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया.
पूसा : प्रखंड क्षेत्र के वैनी पूसा रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय पूसा के परिसर में दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पीएस पाण्डेय ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि इस जगह पर आकर मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. उन्होंने अपने अतीत का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें करीब 36 वर्षों से इस ईश्वरीय विश्वविद्यालय से लगाव है. उन्होंने कहा कि इस विवि द्वारा सिखाए जा रहे राजयोग का भी अभ्यास किया हूं. जिसका लाभ मुझे मिला है. उन्होंने अपना व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए संस्थान की कार्यशैली एवं इससे जुड़े भाई-बहनों की भूरि-भूरि प्रशंसा की. मुख्य अतिथि का स्वागत समस्तीपुर के सविता ने तिलक से व रोसड़ा की कुंदन ने बुके से की. वहीं दलसिंहसराय की सोनिका ने गुलाबासी से तथा पूसा की पूजा ने पुष्प से स्वागत की, उपस्थित निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. एमएस कुंडू ने कहा कि ब्रह्मा कुमारीज़ परिवार की सेवा से आने वाले समय में एक मूल्यनिष्ठ व सुखमय समाज की स्थापना होगा. स्वागत भाषण बीके तरुण ने किया. कार्यक्रम की संचालन कृष्ण भाई व धन्यवाद ज्ञापन सविता बहन ने किया. मौके पर व्यवसायी सतीश चांदना, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. आरके तिवारी, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ. टीएन शर्मा , व्यवसायी सुनील अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, प्रकाश मोदी, मनोज, टुनटुन भाई, उमेश, अमरेश व शिक्षकगण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है