दलसिंहसराय : स्थानीय रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय में प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो संजय झा की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. राज किशोर के नेतृत्व में स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-2028 के छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षारंभ सह प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं मंगलाचरण से हुई. कार्यक्रम संयोजक डॉ. राजकिशोर ने नव नामांकित छात्रों का स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. सह संयोजक डॉ. धीरज कुमार पाण्डेय ने नये पाठ्यक्रम सीबीसीएस के बारे में छात्रों को जानकारी प्रदान की. अध्यक्षीय संबोधन में प्रो. झा ने नवागंतुक छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि यह महाविद्यालय इस जनपद का इकलौता ऐसा महाविद्यालय है जो सदा से छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु तत्पर रहा है. अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए यह महाविद्यालय आगे भी आपके विविध मुखी विकास हेतु भरसक प्रयास करेगा. मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. विमल कुमार, डॉ. प्रतिभा पटेल, डॉ. अपूर्व सारस्वत, डॉ. सुनील कुमार सिंह, उदय शंकर विद्यार्थी, संजय कुमार सुमन, अभय कुमार सिंह, अनूप कुमार, डॉ. मुकेश कुमार झा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है