रोसड़ा : अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवाजीनगर परिसर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. महिलाओं के साथ हो रहे यौन उत्पीड़न एवं उससे बचाव एवं कानूनी लाभ से संबंधित जानकारियां दी गई. कामकाजी महिलाओं के साथ होने वाले यौन उत्पीड़न से बचाव एवं ऐसी स्थिति में महिलाएं किस तरह अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करें, इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए लाभुकों को जागरूक किया गया. मौके पर पैनल अधिवक्ता नवीन कुमार सिंह, पाराविधिक स्वयंसेवक सुमित कुमार ठाकुर, डॉ सुभाष सिंह सुनीता कुमारी गायत्री कुमारी रेणु देवी, अंजू कुमारी, चंद्रकला देवी, बैजू प्रसाद सिंह, सुमन कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है