बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के खिलाफ छात्र संगठनों ने किया चक्का जाम
पटना में बीपीएससी 70 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में अनियमितता व प्रश्न पत्र लीक के खिलाफ विरोध कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज के खिलाफ आइसा व आरवाइए ने सोमवार को चक्का जाम किया.
समस्तीपुर : पटना में बीपीएससी 70 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में अनियमितता व प्रश्न पत्र लीक के खिलाफ विरोध कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज के खिलाफ आइसा व आरवाइए ने सोमवार को चक्का जाम किया. ओवरब्रिज चौराहा के निकट प्रदर्शनकारियों ने समस्तीपुर-दरभंगा-पटना जाने वाले मुख्य मार्ग को घंटों जमा रखा. इससे समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य पथ पर दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. ट्रैफिक पुलिस उपाध्यक्ष एवं नगर थाने की पुलिस की पहल के बाद चक्का जाम समाप्त हुआ. मौके पर प्रदर्शनकारियों ने सभा की. अध्यक्षता आइसा जिला सचिव सुनील कुमार व आरवाइए जिला सचिव रौशन कुमार ने संयुक्त रुप से की. एसएफआई जिला सचिव छोटू भारद्वाज, नीलकमल व आइसा अध्यक्ष लोकेश राज ने संचालन किया. सम्बोधित करते हुए आरवाइए जिला सचिव रौशन कुमार ने कहा कि 70 वीं बीपीएससी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में अनियमितता एवं पेपर लीक के खिलाफ बीपीएससी अभ्यर्थी लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलनरत हैं. जिस पर आयोग व सरकार सुध लेने की बजाय अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज और वाटर कैनन चलवा रही है. इससे बीपीएससी अभ्यर्थियों और छात्र संगठनों में आक्रोश व्याप्त है. जेडीयू- भाजपा सरकार छात्रहित में बीपीएससी 70 वीं संयुक्त प्रतियोगीता परीक्षा रद्द कर पुनः परीक्षा की घोषित करें. अभ्यर्थियों पर दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग की. लाठीचार्ज करने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर सख़्त कार्रवाई करने की मांग की. आइसा जिला सचिव रौशन कुमार ने कहा कि आये दिन बिहार में आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में पेपर लीक व अनियमितता आम बात हो गई है. इस पर ठोस नीति सरकार को बनाना चाहिए. पेपर लीक व अनियमितता के दोषियों पर सख़्त कार्रवाई सुनिश्चित करे. जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए पटना में आंदोलनरत बीपीएससी अभ्यर्थियों को आगे कर पुलिस की लाठी खाने की बजाय अभ्यर्थियों को पिटते छोड़ भाग खड़े हुए. मौके पर दरख़्शॉ जवी, राहुल राय, नवीन कुमार, नीतीश राणा, अनिल कुमार, मो. फैयाज, संजीव कुमार उर्फ गोलू, गौतम कुमार, मो. तौसीफ, दीपक पासवान, रोहित कुमार, सन्नी राज, सोनू कुमार, विवेक सिंह, आयुष कुमार, अभिषेक कुमार, प्रदीप कुमार, रंजीत कुमार, मोनू, गौरव कुमार, रोहित कुमार, मनीष कुमार, जितेंद्र सहनी, अनिकेत कुमार, प्रशांत कुमार, मो. इमरान, आदित्य, उपेन्द्र राय, जयंत कुमार, प्रखंड सचिव अनिल कुमार चौधरी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है