15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोटर जलने से पानी के लिए हाहाकार, कई दिनों से जलापूर्ति ठप

भीषण गर्मी में नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 14 में पिछले 4-5 दिनों से जलमीनार से जलापूर्ति व्यवस्था फेल होने से लोगों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है.

दलसिंहसराय : भीषण गर्मी में नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 14 में पिछले 4-5 दिनों से जलमीनार से जलापूर्ति व्यवस्था फेल होने से लोगों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. पीने का पानी, कपड़ा धोने सहित घरेलू काम के लिये पानी ना आने से ख़ासकर महिलाएं काफी परेशान हैं. वार्ड निवासी प्रदीप कुमार, विशाल कुमार, महफूफ कुमार, प्रवीण कुमार, मोनी देवी, रूपा देवी, गिरजा देवी सहित कई महिलाओं ने बताया की वार्ड संख्या 14 में 33 नम्बर रेलवे गुमटी से जेल रोड में दायीं ओर रह रहे अल्प आय वर्ग के लोगों के घरों में एवं 32 नम्बर गुमटी से ब्लॉक रोड व कोर्ट कैम्पस के आसपास बसे मोहल्ले में पानी सप्लाई नहीं होने से काफी परेशानी हो रही है. अमीर लोग मोटर पम्प लगा कर काम चला लेते हैं, लेकिन गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों में पानी नहीं मिलने से आक्रोश का माहौल है. वहीं कुछ लोगों का कहना था कि नगर परिषद द्वारा टैंकर से पानी पहुंचाया जा रहा है, परन्तु वह नाम मात्र का है. इस पूरे मामले में पीएचडी विभाग के एई हरिशंकर कुमार ने बताया 20 एचपी का मोटर जला हुआ है. मिस्त्री को फोन किया गया है. जल्द ही ठीक कर पानी सप्लाई शुरू किया जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें