पैक्स चुनाव को लेकर 329 पीठासीन पदाधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

पैक्स चुनाव को लेकर 329 पीठासीन पदाधिकारी,प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 11:01 PM
an image

प्रतिनिधि, समस्तीपुर : पैक्स चुनाव को लेकर 329 पीठासीन पदाधिकारी,प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. नेतृत्व मुख्य मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार यादव कर रहे थे. प्रशिक्षण देते हुए मास्टर ट्रेनरों ने सभी मतदान पदाधिकारियों को उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि पैक्स चुनाव 2024 में अध्यक्ष एवं प्रबंधकारिणी सदस्य के कुल 12 पदों का चुनाव बैलेट के माध्यम से होना है. अध्यक्ष पद का मतपत्र लाल रंग, प्रबंधकारिणी सदस्य में सामान्य कोटि के लिए नारंगी रंग, पिछड़ा कोटि पर्षद के लिए हरा रंग, अतिपिछड़ा कोटि के पर्षद के लिए सफेद एवं अनुसूचित जाति जनजाति के लिए आसमानी रंग के कागज पर काला रंग से मुद्रित होंगे. अध्यक्ष पद अनारक्षित कोटि के लिए निर्धारित है जबकि प्रबंधकारिणी सदस्य में सामान्य कोटि के लिए पांच पद जिसमें तीन अनारक्षित तथा दो महिला के लिए वहीं पिछड़ा वर्ग,अति पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति जनजाति कोटि में सभी कोटि के लिए दो-दो पद जिसमें एक-एक पद महिला के लिए आरक्षित हैं. अर्थात अध्यक्ष समेत सभी कोटि के प्रबंधकारिणी सदस्यों के कुल 12 पदों के लिए चुनाव होना है. वहीं प्रथम मतदान पदाधिकारी को उनके कर्तव्यों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम मतदान पदाधिकारी वास्तविक मतदान के दिन अपने मतदान केंद्र पर मतदाता सूची की चिन्हित प्रति का प्रभारी होंगे तथा उपलब्ध करायें गये कागजातों के आधार पर मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने के लिए उत्तरदायी होंगे. मतदाता सूची में पुरुष मतदाता के नाम एवं क्रमांक को रेखांकित करेंगे एवं महिला मतदाताओं के मामले में उपर्युक्त रेखांकन करते हुए महिला मतदाताओं के नाम के दाईं ओर टिक अंकित करने के साथ ही पुरुष एवं महिला के प्रतिशत का रिकॉर्ड भी रखेंगे.

प्रथम मतदान पदाधिकारी अध्यक्ष पद का मतपत्र संबंधित मतदाता को करेंगे निर्गत

प्रथम मतदान पदाधिकारी अध्यक्ष पद का मतपत्र संबंधित मतदाता को निर्गत करेंगे. मतदाता को मतपत्र निर्गत करते समय वे मतपत्र के प्रतिपर्ण पर संबंधित मतदाता का हस्ताक्षर भी लेंगे और उक्त प्रतिपर्ण पर इपिक के लिए एक एवं अन्य पहचान पत्र के लिए दो लिखेंगे. द्वितीय मतदान पदाधिकारी चारों कोटि के सदस्यों का मतपत्र उसके प्रतिपर्ण पर मतदाता सूची का क्रमांक, इपिक के लिए एक एवं अन्य पहचान पत्र के लिए दो अंकित कर एवं मतदाता का हस्ताक्षर लेकर निर्गत करेंगे. तृतीय मतदान पदाधिकारी सभी मतपत्रों को सही तरीकें से मतपत्रों मोड़कर एवं उसे फिर सीधे करके प्लास्टिक मुहर के साथ मतदाता को हस्तगत करायेंगे. साथ सभी मतपत्र मतदाताओं ने मतपेटी में डाल दिया उसपर भी नजर रखेंगे. वहीं मास्टर ट्रेनरों ने बताया कि बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा पैक्स चुनाव 2024 में पांचों चरणों में होने वाले मतदान प्रारंभ करने का समय पूर्वाह्न 07:00 बजे से अपराह्न 04:30 बजे तक निर्धारित किया गया है. मतदान के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण सामग्रियां यथा मतदाता सूची की कार्यकारी प्रतियां की तीन प्रति, मतदान केन्द्र प्रभेदक सील, प्लास्टिक वोटिंग स्टिक, मतपेटी, निर्धारित विहित प्रपत्र,मेटल सील एवं मेटल रूल है. मतदान दल पदाधिकारियों को मतपत्र गश्ती दल के पदाधिकारियों द्वारा मतदान तिथि के दिन सुबह 05:00 बजे तक मतदान केंद्र पर उपलब्ध करायेंगे. प्रशिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर राकेश कुमार, श्रीनाथ ठाकुर, राजेश कुमार, मनीष चन्द्र प्रसाद, तनवीर आलम, आशुतोष कुमार झा, अशोक कुमार, मंगलेश कुमार, संजीव कुमार, अरुण कुमार राम, राजीव कुमार झा,विजय कृष्ण, विनोद कुमार, अरविन्द कुमार, राम दयाल सिंह, मनमोहन चौधरी, कपिलेश्वर प्रसाद सिंह, चन्दन कुमार,पवन शंकर भारद्वाज, विवेकानन्द कर्मशील, विश्वामित्र प्रसाद, मो. एजाज अहमद अंसारी, महावीर सहनी, राजीव कुमार, निर्मल कुमार, विश्वनाथ सिन्हा, पवन कुमार यादव, अनुपम कुमार सिन्हा, राम किशोर राय, अंजनी कुमार पाण्डेय, रामानुज कुमार, कौशल कुमार, प्रवीण कुमार सिन्हा, सुनील कुमार महतो, अभिषेक कुमार अभय, कुमार अनुशीलन, पवन कुमार शर्मा, सहित अन्य मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version