गंगा स्नान के दौरान डूबा अर्धसैनिक बल का जवान

थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन ताजपुर-बख्तियारपुर फोरलेन सड़क स्थित गंगा नदी में स्नान के दौरान अर्धसैनिक बल का एक जवान डूब गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 10:34 PM

मोहनपुर . थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन ताजपुर-बख्तियारपुर फोरलेन सड़क स्थित गंगा नदी में स्नान के दौरान अर्धसैनिक बल का एक जवान डूब गया. जबकि उसके अन्य दो साथी को स्थानीय नविकों ने बचाने में कामयाबी हासिल कर ली. डूबे जवान की पहचान असम राज्य के डूंगरी जिला के बिलासिपारा थाना क्षेत्र के बिलासिपाडा बेललतौली गांव के नीरन राय के पुत्र मिंटू राय (24) के रूप में की गई है. जवान उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के राजपुर जौनपुर में चुनावी ड्यूटी के लिए बटालियन के साथ आया था. मिंटू राय अपने दो अन्य साथियों दीपन कुमार एवं मोनहजारिका के साथ उक्त स्थान पर गंगा स्नान के लिए गया था. जहां स्नान के क्रम में वह गहरे पानी में चला गया. इस दौरान उसके दोनों साथी भी डूबने लगे. स्थानीय नाविकों के सहयोग से दीपन कुमार एवं मोनहजारिका को बचा लिया गया. किंतु मिंटू राय को नहीं बचाया जा सका. डूबने से बचे जवानों ने घटना की जानकारी अपने मातहत अधिकारियों को दी. घटना स्थल पर अंचलाधिकारी भाग्यश्री राज, थाना अध्यक्ष अजीत कुमार त्रिवेदी, अपर थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा, एएसआई ब्रजकिशोर सिंह पहुंच कर मामले की जांच की. समाचार प्रेषण तक गोताखोर एवं एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version