सिटी सेंट्रल स्कूल में अभिभावक-शिक्षक मीट

शहर के आदर्श नगर स्थित सिटी सेन्ट्रल स्कूल में मंगलवार को अभिभावक-शिक्षक मीट का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 6:14 PM
an image

समस्तीपुर . शहर के आदर्श नगर स्थित सिटी सेन्ट्रल स्कूल में मंगलवार को अभिभावक-शिक्षक मीट का आयोजन किया गया. स्कूल के निदेशक संजीव कुमार पांडेय ने शिक्षकों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय स्तर पर होने वाली मासिक, त्रैमासिक, अर्द्ध वार्षिक परीक्षाएं एक तरफ छात्रों के लिए सेल्फ एसेसमेंट का साधन है. वहीं दूसरी ओर शिक्षकों व अभिभावकों के लिए चिंतन-मंथन और बच्चों की मदद के लिए कार्य योजना बनाने का संकेत है. उन्होंने कहा कि बच्चे स्वभाव से खेलने वाले होते हैं. उनके अनुरूप माहौल देकर उनकी अभिरूचि का ध्यान रखते हुए उन्हें पढ़ाई की ओर आकर्षित करने की जिम्मेदारी शिक्षकों व अभिभावकों की होती है. उन्होंने कहा कि खुशी है कि शिक्षक और अभिभावक इसे बखूबी समझते हैं. यही सिटी सेन्ट्रल स्कूल ग्रुप की सफलता का आधार भी है. मौके पर वरीय प्राचार्य डाॅ सीके ठाकुर, प्राचार्य मुल्लाथरा करुणाकरण, को-ऑर्डिनेटर राधेश्याम ठाकुर, परीक्षा नियंत्रक मो. फैयाज अहमद, रत्ना कुमारी, मधुबाला कुमारी, हरिनारायण सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version