22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैराथन दौड़ के दौरान प्रतिभागियों में गजब का उत्साह देखने को मिला

53वें जिला स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से बालक एवं बालिका वर्ग मिनी मैराथन का आयोजन किया गया.

समस्तीपुर : 53वें जिला स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से बालक एवं बालिका वर्ग मिनी मैराथन का आयोजन किया गया. एडीएम आपदा राजेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर दिलीप कुमार, खेल पदाधिकारी आकाश एवं सहायक पुलिस अधीक्षक संजय कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय रघुनाथपुर बेला के प्रांगण से शुरू होकर दादपुर स्थित गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर समाप्त हुए इस मिनी मैराथन में बालक वर्ग में मो. शाहिद अलम प्रथम, आशुतोष कुमार द्वितीय एवं सचिन कुमार तृतीय जबकि बालिका वर्ग में रंजू कुमारी प्रथम, बेबी कुमारी द्वितीय एवं आंचल कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. जिला प्रशासन की ओर से प्रथम पुरस्कार के रूप में 5000, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 3000 जबकि तृतीय पुरस्कार के रूप में 2000 रुपये की राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. दोनों कोटि में प्रथम दस स्थान में आने वाले अन्य प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

मिनी मैराथन दौड़ में 190 बालक प्रतिभागी एवं 110 बालिका प्रतिभागी सम्मिलित हुए

इस मिनी मैराथन दौड़ में 190 बालक प्रतिभागी एवं 110 बालिका प्रतिभागी सम्मिलित हुए. वहीं, महज 10 साल की उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंबेडकर क्वेटा की छात्रा रानी कुमारी द्वारा 5 किलोमीटर नंगे पांव दौड़कर इस मैराथन में पांचवां स्थान हासिल किया. जिनका उत्साहवर्धन करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सदर दिलीप कुमार द्वारा व्यक्तिगत रूप से ट्रैक सूट, जूता एवं 1000 का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी. इससे पूर्व पदाधिकारियों ने कहा कि जिला विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. इसमें यहां के युवाओं की भी भागीदारी महत्वपूर्ण है. मैराथन का मुख्य उद्देश्य खेल, स्वास्थ्य व पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ खेलकूद को बढ़ावा देना है. मैराथन दौड़ के दौरान सड़क के दोनों और सुरक्षाबलों को लगाया गया था इसके अलावा प्रतिभागियों के साथ डॉक्टरों की टीम एंबुलेंस भी चल रही थी. मैराथन दौड़ के दौरान प्रतिभागियों में गजब का उत्साह देखने को मिला. स्टार्टिंग एवं फिनिशिंग प्वाइंट पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनियां सूर्यकंठ के प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार व पीआरडी प्लस टू उच्च विद्यालय कर्पूरीग्राम के शिक्षक सुभित कुमार सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें