पार्वती, खुशी, आर्यन व गौरव मैराथन दौड़ में रहे अव्वल
खेल से बच्चों की प्रतिभा निखरती है. अगर, बच्चों को समय पर उचित प्रोत्साहन मिले तो अपने जज्बे के बल पर कुछ भी करने में सक्षम हैं.
मोरवा : खेल से बच्चों की प्रतिभा निखरती है. अगर, बच्चों को समय पर उचित प्रोत्साहन मिले तो अपने जज्बे के बल पर कुछ भी करने में सक्षम हैं. यह बातें कहीं बजरंगबली वेलफेयर एसोसिएशन के संयोजक सरोज मिश्रा ने. रविवार को मोरवा दक्षिणी पंचायत में आयोजित मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का हौसला अफजाई करते हुए संयोजक ने कहा कि प्रतिभा संसाधन का मोहताज नहीं है. मुख्य अतिथि जदयू के राष्ट्रीय सचिव सह पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद ने कहा कि बच्चों को सिर्फ प्रोत्साहित करने की जरूरत है. लोजपा नेता अभय कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र में इस तरह का यह पहला आयोजन हो रहा है जिससे कि बच्चों को काफी लाभ मिलेगा. संचालन करते हुए संगठन के महासचिव सह दक्षिणी पंचायत के मुखिया प्रियरंजन गोपाल ने कहा कि बच्चे प्रतिभा छुपा कर बैठे हैं. प्रतिभा को निखारने के लिए समय-समय पर ऐसे आयोजन जरूरी है. इससे पहले विधायक रणविजय साहू ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की. सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल, कप और चेक देकर सम्मानित किया गया. प्रथम पुरस्कार पाने वालों में संजीव ठाकुर के बेटे आर्यन कुमार, नवीन कुमार नवीन के बेटे गौरव कश्यप, राज कुमार दास की बेटी पार्वती कुमारी और अरुण ठाकुर की पुत्री खुशी कुमारी शामिल हैं. द्वितीय पुरस्कार पाने वालों में अजीत राय की पुत्री सोनाली कुमारी, दिलीप पासवान की पुत्री प्रीति कुमारी, अजय कुमार सिंह के पुत्र सुधांशु कुमार एवं सुनील कुमार पोद्दार के बेटे दिवाकर कुमार शामिल हैं. तृतीय पुरस्कार पाने वालों में लक्ष्मण पंडित की पुत्री निधि कुमारी, भरत पंडित की पुत्री रूपा कुमारी, चंद्रशेखर राय के पुत्र हिमांशु कुमार और अरुण दास के बेटे राजा बाबू शामिल हैं. मौके पर चकपहाड़ के मुखिया प्रतिनिधि पिंटू गिरी, पंस प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह, पूर्व मुखिया चौधरी सहनी, संजय सहनी, बाल विद्या केंद्र के निदेशक मुकेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा, उप मुखिया रंजीत कुमार चौधरी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है