Kumbh Mela: कुंभ से लौट रही यात्री की थावे-टाटा एक्सप्रेस में मौत
कुंभ यात्रा से लौट रही एक महिला की मौत थावे-टाटा एक्सप्रेस में हो गई. घटना के सूचना मिलने पर समस्तीपुर जंक्शन पर लाश को उतारा गया.
समस्तीपुर : कुंभ यात्रा से लौट रही एक महिला की मौत थावे-टाटा एक्सप्रेस में हो गई. घटना के सूचना मिलने पर समस्तीपुर जंक्शन पर लाश को उतारा गया. डीएससीआर एसपीजी द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 18182 के गार्ड बोगी से दूसरे कोच में एक महिला मृत पड़ी हुई है. सूचना के अनुपालन में उनि श्यामसुंदर कुमार साथ स्टाफ को उक्त कोच को अटेंड किया. पाया कि एक महिला मृत पड़ी हुई है. साथ में उनके परिजन भी मौजूद हैं. परिजनों से पूछताछ पर उनके पति बच्चे लाल मुखिया ने बताया कि मृतक का नाम शिवतारण देवी सिमरारी घाट, वार्ड 13, थाना बासोपट्टी जिला मधुबनी है. बताया कि वे प्रयागराज से कुंभ स्नान कर वापस घर आ रहे थे. इसी क्रम में पिछले स्टेशन पर उनकी सांस तेज होने लगी, जो पूर्व से बीमार थी और अचानक उनकी मृत्यु हो गई है. महिला को रेल अस्पताल समस्तीपुर के डॉक्टर द्वारा चेक करने के बाद मृत घोषित किया गया. मौके पर सउनि धुरंधर सिंह, जीआरपी समस्तीपुर साथ स्टाफ मौजूद थे. मृतका के पति बच्चे लाल मुखिया ने लिखित आवेदन इस संबंध में दिया है. ट्रेन समय 18.35 बजे आई थी तथा समय 19:06 बजे सुरक्षित प्रस्थान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है