Loading election data...

स्टेशन से घर लौट रहे यात्री से बदमाशों ने तीस हजार रुपये व मोबाइल लूटा

समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से बुधवार अहले सुबह पैदल बस स्टैंड आ रहे युवक को रास्ते में फुट ओवरब्रिज के समीप घात लगाये चार की संख्या में बदमाशों ने जेब से तीस हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 11:24 PM

समस्तीपुर : समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से बुधवार अहले सुबह पैदल बस स्टैंड आ रहे युवक को रास्ते में फुट ओवरब्रिज के समीप घात लगाये चार की संख्या में बदमाशों ने जेब से तीस हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया. लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने युवक को मारपीट कर जख्मी भी कर दिया. घटना के बाद पीड़ित ने अपने स्थानीय एक रिश्तेदार को तत्काल इस घटना की जानकारी दी. परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. वे सभी बदमाशों के भागने की दिशा में तस्दीक कर रहे थे. इस दौरान थानेश्वर मंदिर के समीप एक बदमाश को पकड़ लिया और स्थानीय नगर थाना में पुलिस को बुलाकर उसके हवाले कर दिया. बाद में नगर थाना पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पकड़े गए आरोपित की निशानदेही पर दो अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार किया. पकड़े गये आरोपितों की पहचान पूसा थाना क्षेत्र के पूसा निवासी हरिनारायण राय के पुत्र अमरजीत कुमार, नगर थाना के बहादुरपुर मोहल्ला निवासी सुरेश पासवान के पुत्र नीतीश कुमार और सुरेन्द्र पासवान के पुत्र प्रिंस कुमार झिंगा के रूप में बताई गई है. इस बाबत पीड़ित वैनी थाना क्षेत्र के चंदौली निवासी रामकुमार पंडित के पुत्र उमेश कुमार ने स्थानीय रेल थाना में एक आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया कि वह अमृतसर में मजदूरी करते हैं. बुधवार सुबह जनसाधारण एक्सप्रेस से अमृतसर से समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा. रेलवे स्टेशन से सामान लेकर पैदल पटरी के रास्ते बस स्टैंड की ओर आ रहा था. रास्ते में फुट ओवरब्रिज के समीप घात लगाये चार की संख्या में बदमाशों ने रास्ते में घेर लिया और जबरन जेब से तीस हजार रुपये और मोबाइल निकाल लिया. इस विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया, लूटे गए सामान लेकर बदमाश भाग निकले. उन्होंने किसी अन्य व्यक्ति के मोबाइल मांगकर धर्मपुर मोहल्ला में एक रिश्तेदार को घटना की जानकारी दी. परिजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों के साथ बदमाशों के भागने की दिशा में तस्दीक कर रहा था. इस दौरान थानेश्वर मंदिर के समीप एक बदमाश को दबोच लिया और स्थानीय नगर थाना में पुलिस को सुपुर्द कर दिया. नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि यह मामला रेलवे क्षेत्र का है और पीड़ित ने स्थानीय रेल थाना में शिकायत दर्ज कराई है. पकड़े गये आरोपितों को रेल पुलिस के हवाले कर दिया गया है. आरपीएफ थानाध्यक्ष बी आलोक ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ जारी है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version