पहली जुलाई से सवारी ट्रेनों के बदले जायेंगे नंबर
रेलवे ने आगामी एक जुलाई से सवारी ट्रेनों को फिर से नियमित रूप से चलने का निर्णय किया है. शून्य संख्या हटाकर ट्रेन पुराने ढंग से चलाई जायेगी.
समस्तीपुर : रेलवे ने आगामी एक जुलाई से सवारी ट्रेनों को फिर से नियमित रूप से चलने का निर्णय किया है. शून्य संख्या हटाकर ट्रेन पुराने ढंग से चलाई जायेगी. स्पेशल का दर्जा एक जुलाई से प्रभावित नहीं होगा. ऐसे में सवारी ट्रेनों के नंबर बदल जायेंगे. कोरोना काल के दौरान सवारी ट्रेनों को जीरो नंबर लगाकर नई संख्या दी गई थी. जबकि अब पुराने संख्या के अनुसार ट्रेन परिचालन की जायेंगे. समस्तीपुर से रवाना होने वाले लगभग दो दर्जन से अधिक ट्रेनों के पुराने नंबर होंगे. जबकि मंडल में अधिकांश सवारी ट्रेनों के नंबर फिर से पुराने रूप में हो जायेंगे. इसमें दरभंगा-रक्सौल और रक्सौल-नरकटियागंज, सहरसा-समस्तीपुर, पूर्णिया-सहरसा, बरौनी- समस्तीपुर, समस्तीपुर-सोनपुर, समस्तीपुर-दरभंगा, समस्तीपुर-जयनगर, समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर आदि सवारी ट्रेन प्रमुख रूप से शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है