यात्री स्पेशल ट्रेन का अधिक से अधिक उपयोग करें

समस्तीपुर मंडल के रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने शनिवार की देर शाम समस्तीपुर जंक्शन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जंक्शन पर बन रहे पंडाल की व्यवस्था को देखा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 10:40 PM

समस्तीपुर : समस्तीपुर मंडल के रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने शनिवार की देर शाम समस्तीपुर जंक्शन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जंक्शन पर बन रहे पंडाल की व्यवस्था को देखा. इसमें सुधार लाने के लिए कहा. आगमन और निकासी के लिए अलग-अलग द्वार बनाने का निर्देश दिया. इससे पंडाल में आने वाले यात्रियों को सुविधा होगी. इस बाबत उन्होंने एसीएम पीआरपी सिंह को ऐसे ढंग से पंडाल बनाने को कहा जिससे सभी सुविधाएं उसमें एक साथ निहित हो. यात्रियों को किसी भी विभागीय सुविधा के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़े. इसके बाद उन्होंने जंक्शन के बाहरी परिसर को भी देखा. जहां गंदगी को लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. वहीं विद्युत विभाग को जंक्शन के मुख्य द्वार के बोर्ड को बदलने को कहा जिससे यह और भी चमकदार लगे. इसके बाद उन्होंने पे और यूज शौचालय का निरीक्षण किया. जहां ढह रहे छत के दीवाल को लेकर भी नाराजगी जतायी. दीवाल की व्यवस्था को सुधार करने की हिदायत दी. पर्व पर यात्रियों के आगमन को देखते हुए वाणिज्य विभाग के दो अधिकारी को सुबह शाम पे एंड यूज शौचालय का निरीक्षण करने का हिदायत मिला. उन्होंने दिव्यांग व महिला यात्रियों के लिए पर्याप्त सुविधा व्यवस्था करने की हिदायत भी दी. प्लेटफार्म संख्या सात पर ड्रेन की स्थिति को लेकर इसे साफ सुथरा करने को कहा. जगह-जगह लगे चदरे की रंगाई-पुताई के लिए का निर्देश दिया. मौके पर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक दिलीप कुमार, वाणिज्य अधीक्षक बृजेश कुमार, प्रोटोकॉल इंस्पेक्टर आरके झा. सीआईटी अवधेश कुमार सिंह, डिप्टी एस एस निलेश कुमार, खंड भाग अभियंता विद्युत विनोद कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

बोले डीआरएम

छठ पर आने वाले यात्रियों को सभी तरह की सुविधा मिले इसके लिए सभी व्यवस्था की गई है. काफी संख्या में स्पेशल ट्रेन चलाई गई है जिसे यात्रियों को टिकट की समस्या नहीं हो. यात्री स्पेशल ट्रेन का अधिक से अधिक उपयोग करें. रेल मंडल में कंट्रोल रूम बना दिया गया है. महिला दिव्यांग व यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दिया जायेगा. किसी भी तरह की समस्या होने पर इसकी जानकारी अधिकारी को दें. वरीय अधिकारियों के तैनाती भी रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में की गई है. सभी स्टेशनों पर यात्रियों को पर्याप्त सुविधाएं मिले उसका निर्देश है. लगातार निरीक्षण किया जा रहा है.

विनय श्रीवास्तव, डीआरएम, समस्तीपुर रेल मंडल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version