15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाज के बदले सदर अस्पताल से मरीजों को भेजा जा रहा प्राइवेट अस्पताल: विधायक

सोमवार की संध्या विभूतिपुर विधान सभा क्षेत्र के एक मरीज की शिकायत मिलने के बाद विभूतिपुर के विधायक अजय कुमार सदर अस्पताल पहुंचे.

समस्तीपुर. सोमवार की संध्या विभूतिपुर विधान सभा क्षेत्र के एक मरीज की शिकायत मिलने के बाद विभूतिपुर के विधायक अजय कुमार सदर अस्पताल पहुंचे. वार्ड में भर्ती मरीजों की खोज की, नहीं मिलने पर अस्पताल प्रशासन पर खूब बरसे, ड्यूटी में तैनात कर्मियों को वार्ड में बेड पर बेडशीट नहीं होने को लेकर जमकर फटकार लगायी. साथ ही चेतावनी दी कि आगे अगर इस तरह की बात शिकायत मिलती है इसके खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सदन में भी इस बात को लेकर सरकार से अविलंब कार्रवाई की मांग की जाएगी. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में डॉक्टर नहीं, उनके बिचौलिये बैठते हैं. अस्पताल प्रशासन के सहयोग से बिचौलियों का अड्डा बना रहता है. उन्होंने अविलंब फोन लगाकर डीएम योगेंद्र सिंह से इसकी शिकायत की. कहा, यह मुद्दा विधानसभा में भी उठाया जाएगा. सरकार से स्वास्थ्य व्यवस्था में कमी और मरीजों को मिलने वाली सरकार की ओर से सुविधाओं को लेकर भी सवाल की जायेगा. इससे पूर्व भी बेडशीट नहीं होने वेंटिलेटर के टेक्नीशियन नहीं होने पर भी नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के एक मरीज की तबीयत खराब होने के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. किसी कर्मी ने सुझाव दिया, एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करने से उसका स्वास्थ्य सुधार हो सकता है. बिना अस्पताल प्रशासन को सूचना दिये अस्पताल से मरीजों का गायब होना गंभीर बात है. अस्पताल प्रशासन की मिली भगत से मरीजों की बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल रही है. इस बात को लेकर भी उन्होंने आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है. अस्पताल प्रशासन के बिना सूचना के वार्ड में भर्ती मरीज गायब होने पर भी उन्होंने अस्पताल प्रशासन को को जमकर सुनाई. मौके पर उपाधीक्षक डॉक्टर गिरीश कुमार , डॉक्टर नागमणि राज , डॉक्टर सैयद इमाम मिराज , डॉक्टर संतोष झा सहित अन्य कर्मी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें