समस्तीपुर . खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और जिला प्रशासन समस्तीपुर के संयुक्त तत्वाधान में शहर के लाल कोठी परिसर में चल रहें राज्य स्तरीय विद्यालय कराटे बालक अंडर-14 प्रतियोगिता गुरुवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हो गया. पिछले तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में पटना टीम के खिलाड़ियों का दबदबा रहा. जिसने 5 गोल्ड व 3 सिल्वर मेडल के साथ सर्वाधिक 8 मेडल जीतकर पदक तालिका में पहला स्थान हासिल करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. जबकि बेगूसराय 2 गोल्ड 1 ब्रोंज मेडल के साथ दूसरे व नालंदा 1 गोल्ड, 3 सिल्वर व 1 ब्रोंज मेडल जीतकर तीसरे स्थान पर रहा. अंतिम दिन खेले गये अंडर-14 बालक वर्ग के 40-45 केजी भार में पटना के कुंदन कुमार ने नालंदा के बंटी कुमार को 4-3 से पराजित कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. वहीं 45-50 केजी भार वर्ग के फाइनल मुकाबला में पटना के सत्यजीत कुमार ने नालंदा के अर्जुन को 6-3 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इससे पूर्व 55 से 60 केजी भार वर्ग में वैशाली के आयुष राज ने पटना के आदित्य राज को 5-2 से एंव 60 से अधिक वेट कैटेगरी में नालंदा के आर्यन राज ने पटना के रॉन मुखर्जी को 6-5 से पराजित कर गोल्ड मेडल जीतकर परचम लहराया. मौके आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी सह आयोजन सचिव आकाश व पर प्रशिक्षु एसडीसी अंजली सिंह ने संयुक्त रूप से सभी गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज विजेताओं को गले में मेडल पहनाकर प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कृत किया. इससे पूर्व जिला खेल पदाधिकारी ने प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर सभी प्रतिनियुक्ति तकनीकी पदाधिकारी एवं व्यवस्था में लगे शिक्षकों को मोमेंटों देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन उच्च विद्यालय कर्पूरीग्राम के शिक्षक सुभीत कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन डीएसओ आकाश ने किया. पूरी प्रतियोगिता के सभी मैचों में चीफ रेफरी पटना के राम सिंह यादव, नालंदा के राकेश राज, पटना के हर्ष कुमार, प्रवीण कुमार सिंह, आकाश कुमार, वीरेंद्र कुमार सिंह व वैशाली के रवि कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई. मौके पर कार्यालय सहायक वरुण कुमार सिंह, राजीव कुमार तिवारी, अंकेश कुमार, संजीव कुमार, निखिल कुमार, विग्नेश कुमार, राम कुमार, सुधाकर राय, अंशु कुमार सिन्हा, ब्रजेश झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है