Ethanol Plant in Hasanpur: हसनपुर में एथेनॉल प्लांट लगने का मार्ग प्रशस्त, टीम ने की सुनवाई

Paving the way for setting up an ethanol plant in Hasanpur काफी दिनों से चीनी मिल की ओर से डिस्टलरी प्लांट लगाने की योजना भी थी

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 11:15 PM

Ethanol Plant in Hasanpur: हसनपुर : चीनी मिल परिसर में मल्टी फीड डिस्टलरी कारखाना के निर्माण को लेकर बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद पटना व जिले की टीम बुधवार को लोक सुनवाई के लिए पहुंची थी. उपस्थिति किसानों ने डिस्टलरी प्लांट के लगने पर स्थानीय लोगों को मिलने वाले लाभ के बारे में जाना. लोगों ने बताया इसके लगने से क्षेत्र का विकास होगा. बता दें कि काफी दिनों से चीनी मिल की ओर से डिस्टलरी प्लांट लगाने की योजना भी थी, लेकिन लोक सुनवाई होने के बाद लोगों में खुशी है कि जल्द ही सकारात्मक पहल कर सरकार की ओर से प्लांट की स्थापना की जायेगी. इससे स्थानीय युवाओं को काफी फायदा होगा. एथेनॉल प्लांट के लिए लोक सुनवाई कार्य करने पहुंची टीम के सदस्यों से लोगों ने कई प्रश्न किये. लोगों ने बताया कि इसके लगने से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. मक्का किसानों को भी फायदा होगा. किसान चीनी मिल को सीधे मक्का दे सकेंगे. सबसे बड़ी बात कि प्रत्येक वर्ष प्लांट 11 महीना तक तक चलता रहेगा. इससे स्थानीय लोगों का रोजगार भी बढ़ेगा. स्थानीय लोग आर्थिक रूप से समृद्ध हो सकेंगे. उपस्थित लोगों ने फैक्ट्री लगने से होने वाले प्रदूषण के नियंत्रण के बारे में भी अपने सवाल रखे. वर्षा जल संग्रहण की व्यवस्था करायी जायेगी. लगने वाले एथेनॉल प्लांट में 100 किलो लीटर प्रतिदिन उत्पादन होने की बात बतायी गयी. साथ ही चार मेगावाट बिजली उत्पादन होने की जानकारी दी गई. बता दें कि चीनी मिल पेराई सत्र के दौरान नौ मेगावाट बिजली का उत्पादन भी होता है. एथेनॉल प्लांट लगने के बाद चार मेगा वाट अधिक बिजली उत्पादन होगी. जिससे क्षेत्र को लोगों को बिजली की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा. एडीएम राजेश कुमार, जीएम आरके तिवारी, पूर्व विधायक राज कुमार राय, रामनारायण मंडल, गन्ना उपाध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह, उप महाप्रबंधक गन्ना सुग्रीव पाठक, प्रबंधक गन्ना पुनीत चौहान, शंभू भूषण यादव, शिवचंद यादव, त्रिभुवननाथ राय, राजीव कुमार सिंह उर्फ पिंकू सिंह, राजीव राय, वरुण चौधरी, रामसखा राय, रामचंद्र पासवान, निखिल कुमार मंटू, रामचंद्र यादव, शिवशंकर यादव, सत्यनारायण यादव, नीरज राय, टीकम सिंह, उदयराज सिंह, भुवन भास्कर, परमवीर सिंह, अनुज मलिक, अजय त्रिवेदी, रुद्र कुमार, रमण सिंह, संदीप पाटिल, अमित कुमार शुक्ला, सुदीप कुमार, रमाकांत महतो, दीपक कुमार, अनोज महतो, वीर सिंह यादव, कृष्णा ठाकुर, प्रमोद यादव, पंकज यादव, मोहन राय, भोला सिंह, लक्ष्मीनाथ झा, संजय मिश्रा, सुप्रभात शानू, विजय यादव, देवकांत सिंह, मुन्ना राय, दरवेश कुमार, रामप्रीत ठाकुर, मो. सज्जाद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version