22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kumbh Mela: पवन एक्सप्रेस नहीं भेजी गई बनारस व प्रयागराज

रेलवे ने फैसला लेते हुए मंगलवार को पवन एक्सप्रेस को प्रयागराज- बनारस नहीं भेज कर मनकपुर से डायवर्ट करने का निर्णय किया.

समस्तीपुर : रेलवे ने फैसला लेते हुए मंगलवार को पवन एक्सप्रेस को प्रयागराज- बनारस नहीं भेज कर मनकपुर से डायवर्ट करने का निर्णय किया. मनकपुर के रास्ते औनिहार होते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए ट्रेन रवाना कर दी जायेगी. इसकी घोषणा समस्तीपुर जंक्शन पर होने लगी. इसके बाद प्रयाग जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई. वहीं रेलवे पीछे से स्पेशल ट्रेन आने की सूचना यात्रियों को दे रही थी. कई यात्री ऐसे भी थे जो जयनगर से प्रयाग जाने के लिए ट्रेन पर सवार हो चुके थे जो समस्तीपुर जंक्शन पर उतर गये. यात्री रामसागर साह ने बताया कि वे जयनगर के हैं. ट्रेन से प्रयाग जा रहे थे. ऐसे में ट्रेन के नहीं जाने की जानकारी से उसकी परेशानी बढ़ गई है. इधर, प्रयाग जाने वाले यात्रियों की भीड़ जंक्शन पर लगातार उमड़ रही है.

क्राउड मैनेजमेंट के लिए पहुंची आरपीएफ व जीआरपी

यात्रियों की भीड़ को देखते हुए क्राउड मैनेजमेंट को लेकर रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा और रेल पुलिस के थानाध्यक्ष बी. आलोक के नेतृत्व में क्राउड मैनेजमेंट की कमान संभाली गई. इस बीच यात्रियों को ट्रेन के प्रयाग नहीं जाने की जानकारी दी जा रही थी. अनाउंसमेंट के माध्यम से यात्रियों को वाणिज्य विभाग के सीसीआई दिलीप कुमार के नेतृत्व में भी जानकारी दी जा रही थी.

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस मामले में चार गिरफ्तार

समस्तीपुर मंडल के मधुबनी, दरभंगा व समस्तीपुर रेलवे स्टेशनों पर 10 फरवरी को कुंभ मेला जाने वाले यात्रियों की अप्रत्याशित भीड़ देखी गई. दरभंगा, मधुबनी व समस्तीपुर स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी, टिकट जांच दल, टिकट चेकिंग स्टाफ एवं अन्य वाणिज्यिक कर्मचारियों द्वारा यात्रियों को उचित दिशा-निर्देश दिये गये. अत्यधिक भीड़ के कारण जो यात्री निर्धारित ट्रेन में सवार नहीं हो सके, उनके लिए टिकट वापसी की सुविधा प्रदान की गई. इसमें दरभंगा स्टेशन पर 126 अनारक्षित एवं 21 आरक्षित टिकट वापस किये गये. वहीं अव्यवस्था फैलाने एवं तोड़फोड़ करने वाले चार व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें रेलवे सुरक्षा बल द्वारा गिरफ्तार किया गया. यात्रियों की सुविधा के लिए समस्तीपुर मंडल द्वारा 11 फरवरी को दरभंगा, रक्सौल, जयनगर व सहरसा स्टेशनों से प्रयागराज होते हुए कानपुर के लिए चार विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें