17 केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त हुई सिपाही भर्ती परीक्षा

केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से बिहार पुलिस में सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच लिखित परीक्षा आयोजित की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 11:10 PM

समस्तीपुर : केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से बिहार पुलिस में सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच लिखित परीक्षा आयोजित की गई. जिला मुख्यालय स्थित 17 केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई. इन केंद्रों पर रविवार को दिन के 12 बजे से 2 बजे तक परीक्षा हुई. परीक्षा में किसी भी केंद्र से कदाचार का मामला सामने नहीं आया. परीक्षा शुरू होने से तीन घंटे पहले से ही निर्धारित केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. परीक्षा केंद्र के गेट पर ही परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक से स्कैनिंग कराई गई तथा भौतिक रूप से उनकी सघन जांच भी की गई. परीक्षा केंद्र के अंदर भी परीक्षार्थियों की सघन जांच की गई तथा बायोमेट्रिक से उनके चेहरे और प्रवेश पत्र की स्कैनिंग की गई तथा दोनों उंगलियों के अंगूठे के निशान लिये गये. गोल्फ फील्ड उच्च माध्यमिक विद्यालय के सीएस सह प्रधानाध्यापक शाह जफर इमाम ने बताया कि 100 नंबर के 100 प्रश्न पूछे गए थे. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय थे, जिनका उत्तर ओएमआर शीट के गोलक को प्रगाढ़ करके देना था. अभ्यर्थियों को केवल प्रवेश पत्र, कलम या परीक्षा से संबंधित सामान ही ले जाने दिया गया. इसके पहले परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 लागू कर दी थी. वहीं, परीक्षा के सफल संचालन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version