20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे की मौत से आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम

बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में शुक्रवार की अहले सुबह एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसकी पहचान करीमनगर पंचायत के वार्ड निवासी मो. राजा के डेढ़ वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में की गई है

मोहिउद्दीननगर : बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में शुक्रवार की अहले सुबह एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसकी पहचान करीमनगर पंचायत के वार्ड निवासी मो. राजा के डेढ़ वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में की गई है. मौत से आक्रोशित लोगों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए थाना चौक के पास एनएच 122 बी मुख्य सड़क को लकड़ी के बोल्डर से जाम कर दिया. स्थानीय समाजसेवियों के काफी समझाने बुझाने के बाद करीब दो घंटे के बाद जाम समाप्त किया गया. लोगों ने बताया कि करीमनगर पंचायत के वार्ड 12 निवासी मो. राजा के इकलौते पुत्र गोलू को लगातार दस्त होने की शिकायत पर गुरुवार की देर शाम इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पूरी रात चिकित्सकों की देखरेख में चिकित्सा की जा रही थी. इस दौरान अस्पताल संचालक की ओर से मांगी गई राशि भी भुगतान की गई. अचानक शुक्रवार की अहले सुबह बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ने गई. आनन फानन में बच्चे को रेफर करने की बात बताई गई. अस्पताल से हाजीपुर जाने के क्रम में कुछ किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद बच्चे ने दम तोड़ दिया. वापस लौटने के बाद संचालक व चिकित्सक व कर्मी अस्पताल बंद कर फरार हो गये. परिजनों का आरोप था कि इलाज में लापरवाही बरती गई है. जिसके कारण बच्चे की मौत हुई है. इसे लेकर लोगों का आक्रोश भड़क गया. अस्पताल कर्मियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया. जाम स्थल पर अपर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंचकर स्थिति की जानकारी प्राप्त की. वहीं विधायक राजेश कुमार सिंह ने मृतक के परिजन से मिलकर सांत्वना दी. साथ ही बच्चे की मौत की जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई कराने की बात कही. इधर, अपर थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बताया कि घटना को लेकर परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें