18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों ने लिया फैंसी ड्रेस फुटबॉल का आनंद

स्थानीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पूसा के खेल मैदान में गुरुवार को शहीद खुदीराम बोस समाज कल्याण समिति, पूसा के तत्वाधान में फैंसी ड्रेस फुटबॉल मैच हुआ

पूसा : स्थानीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पूसा के खेल मैदान में गुरुवार को शहीद खुदीराम बोस समाज कल्याण समिति, पूसा के तत्वाधान में फैंसी ड्रेस फुटबॉल मैच हुआ. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख रविता तिवारी ने कहा कि फैंसी ड्रेस का यह कार्यक्रम मनोरंजन के साथ लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का सराहनीय प्रयास है. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रमुख के साथ बीडीओ रविश कुमार रवि, सीओ पल्लवी, जिप सदस्य प्रतिनिधि शिवम त्रिवेदी, जिप सदस्य सत्यप्रकाश कुशवाहा, मुखिया अनिल कुमार, पंसस दीपमाला कुमारी, नीरज कुमार पंसस प्रतिनिधि गणेश राय व पूर्व वैज्ञानिक सह मुखिया डा शंभूशरण ठाकुर ने संयुक्त रूप् से किया. लोगों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का खूब आनंद लिया. लोगों का स्वागत अध्यक्ष डॉ.मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह ने किया, संचालन पप्पू कुमार व सुमन कुमार ने किया. इससे पूर्व सैलेजा कार्यी संस्कृति विद्यापीठ के अलावे कई स्कूल की ओर से बच्चों ने झांकी निकाली, जो पूसा हाई स्कूल से चलकर विवि परिसर व पूसा बाजार से भ्रमण कर वापस खेल मैदान में पहुंची. झांकी में नशा उन्मूलन, दहेज प्रथा, बाल मजदूरी जैसे ज्वलंत मुद्दे ने सबको मोह लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें