विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के आलमपुर में मंगलवार की रात्रि एक खेत में मिलाप कर रहे युगल प्रेमी को पकड़ कर ग्रामीणों ने शादी करा दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. बताया जाता है कि प्रेमिका से मिलने गांव के एक खेत में प्रेमी पहुंचा था. इसकी भनक ग्रामीणों को लग गयी. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस व पंचायत के मुखिया को देते हुए युगल प्रेमी को अपने कब्जे में ले लिया. प्रेमिका के पिता के द्वारा किसी तरह की आपत्ति नहीं किये जाने के बाद लोगों ने गांव के ही दुर्गा स्थान में दोनों की शादी करा दी. हालांकि, प्रेमी के परिजन की रजामंदी नहीं थी. पंचायत के मुखिया रामनाथ पासवान ने बताया कि सूचना मिलने पर वे पहुंचे थे. लोगों के निर्णय के साथ थे. शादी के समय डायल 112 की पुलिस भी मौजूद थी. प्रेमी युवक की माने तो उसने भय से ही सही लेकिन जब शादी कर लिया तो जीवन भर उसे निभायेंगे. बहरहाल, खेत की मिलाप से लेकर मंदिर में रचायी गयी शादी की चर्चा चहुंओर है.
पत्नी से मारपीट करने के मामले में पति गिरफ्तार
मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के बोचहा में पत्नी से मारपीट करने के मामले में प्राथमिकी अभियुक्त वरुण पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि मंती देवी ने पति वरुण पासवान पर नशापान कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस अभिरक्षा में अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है