गौरा के लोगों को नहीं मिल रहा नल-जल का लाभ
प्रखंड के गौरा गांव में पिछले एक वर्ष से दर्जनों परिवारों को नल-जल का लाभ नहीं मिल रहा है. भीषण गर्मी में गांव के लोग पीने के पानी को लेकर परेशान हैं.
शिवाजीनगर : प्रखंड के गौरा गांव में पिछले एक वर्ष से दर्जनों परिवारों को नल-जल का लाभ नहीं मिल रहा है. भीषण गर्मी में गांव के लोग पीने के पानी को लेकर परेशान हैं. महिलाएं तालाब पर जाकर दिनचर्या पूरी करती है. गांव के कुछ घरों में लगे चापाकल के सहारे लोग पानी पीते हैं. रजौर रामभद्रपुर वार्ड 3 के वार्ड सदस्या रूपम देवी, देबू मंडल, अनिल मंडल, उपेंद्र राम, राजेंद्र राम, सुमन राम, सलामत मियां, रेणु देवी, राम सागर देवी, माधव देवी, जोहरा खातून, ममता देवी, पूनम देवी, गंगा राम ने बताया कि हर घर में स्वच्छ पानी के लिए मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत गांव में वर्षों पूर्व लगभग 16 लाख की राशि से पानी टंकी बनाकर तैयार है. घर-घर पाइपलाइन बिछाकर लोगों के घरों तक एक नल लगाया गया था. आज बंद है. शुरुआती दौर में लोगों को पानी उपलब्ध हुआ था. बाद में बिजली रिचार्ज नहीं होने के कारण कनेक्शन कट गया. तब से पानी बंद है. लोगों का कहना है कि अगर रिचार्ज करा दिया जाये तो पानी मिल सकता है. इससे लोगों की परेशानी कम होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है