Gandhi Jayanti in Samastipur:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड की सभी पंचायतों में गांधी जयंती के अवसर पर विशेष ग्रामसभा हुई. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता कर पंचायत के विकास के लिए समर्पित भाव से तत्परता दिखाई. अगले वित्त वर्ष के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शिता के साथ तय करने की रूपरेखा बनाई गई. योजनाओं के चयन में समावेशी विकास पर बल दिया गया. वहीं, पंचायत को स्वच्छ व विकासोन्मुखी बनाने का संकल्प लिया गया. इस मौके पर मुखिया संजू कुमारी राय, अनीता देवी, सुरेंद्र राय, संगीता देवी, विनय कुमार अनिल पासवान, वकील पासवान, मनोज प्रसाद सुनील, पंसस पिंकू कुमारी सरपंच रामबाबू पासवान, राज कुमार पासवान, राजीव पासवान, अंजनी कुमारी, नीलम देवी, राजीव कुंवर, रामदास गुप्ता मौजूद थे.
Gandhi Jayanti in Samastipur: सिटी सेंट्रल स्कूल के छात्रों ने मनायी गांधी व शास्त्रीजी की जयंती
समस्तीपुर : सिटी सेंट्रल स्कूल ग्रुप की जितवरिया, मोहनपुर रोड, भूइंधारा, नकटा व मूसापुर के छात्रों ने गांधीजी व लालबहादुर शास्त्री की जयंती को देशभक्ति के साथ मनाया. स्कूल परिसर में आयोजित समारोह का उद्देश्य युवा मन को इन राष्ट्रीय नेताओं के गहन योगदान के बारे में शिक्षित करना था. छात्रों को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन के महत्वपूर्ण क्षणों से परिचित कराया गया. उनके मूल्यों और भारत के इतिहास को आकार देने वाली घटनाओं के बारे में बताया गया. विद्यालय के निदेशक संजीव कुमार पांडेय ने कहा कि छात्र-छात्राओं को इस तरह के सार्थक समारोह में भाग लेते देखना बहुत खुशी देती है. उन्होंने गांधीजी की स्वच्छता व शास्त्री के नारे ””””जय जवान, जय किसान ”””” से परिचित कराकर उन मूल्यों के प्रति सम्मान पैदा करने को प्रेरित किया. समारोह में छात्रों ने कई प्रकार के गीत-संगीत और नाटक आदि प्रस्तुत किये. प्रतिभागियों में प्रियांशु, सूर्या राज, अंकुश, वंश, आकृस्ट, ध्रुव, ओम प्रकाश, अमर ज्योति, आकाश, अभय, आदित्य, सोनू, श्यामा सुमन, राजुसी, रितिका, आराध्या, करण आदि शामिल थे. वरीय प्राचार्य डॉ सीके ठाकुर, प्राचार्य मनीष कुमार, मुल्लथरा के. करुणाकरण, निशांत कुमार, तन्मय चक्रवर्त्ती, राधेश्यम ठाकुर, रोहित राज आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है