भीषण गर्मी में पानी को तरस रहे महम्मदपुर देवपार के लोग

पूसा : प्रखंड क्षेत्र के महम्मदपुर देवपार पंचायत के वार्ड 2 व अन्य गांव में चापाकल सूख जाने व खराब होने के कारण लोगों को पीने के पानी व पशुओं के लिए पानी नहीं मिल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 10:50 PM

पूसा : प्रखंड क्षेत्र के महम्मदपुर देवपार पंचायत के वार्ड 2 व अन्य गांव में चापाकल सूख जाने व खराब होने के कारण लोगों को पीने के पानी व पशुओं के लिए पानी नहीं मिल रहा है. इसको लेकर स्थानीय वार्ड के लोगों ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश के बावजूद गांव में खराब चापाकल की मरम्मत नहीं कराया गया है. जिसके कारण इस लू भरे भीषण गर्मी में लोग पीने की पानी को लेकर तरस रहे हैं. वहीं इसी वार्ड के लोगों ने कहा कि नल-जल योजना के तहत मिलने वाले पानी भी करीब सप्ताह से नहीं मिल रहा है. इसकी वजह मशीन का स्टाटर का खराब होना बताया गया है. इससे घनी बसावट वाले टोला के परिवार को पीने के पानी को लेकर कठिनाई उत्पन्न हो गया है. लोगों ने कहा कि जब इसको लेकर विभाग से जुड़े अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गयी तो मोबाइल बंद था. प्रखंड से जुड़े कनीय अभियंता से शिकायत से जुड़ी बात करने की कोशिश मोबाइल पर की गयी तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. मौके पर मो. मकसूद, मो. शकील, बेचन महतो, सतीश महतो, मो. अनवर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version