Samastipur News:प्रीपेड बिजली मीटर के खिलाफ लोगों ने किया गुस्सा का इजहार
prepaid electricity meters: Samastipur News:भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने 15 सूत्री मांग को लेकर प्रखंड परिसर में किया प्रदर्शन
News of movement against prepaid electricity meters: Samastipur News:भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने 15 सूत्री मांग को लेकर प्रखंड परिसर में किया प्रदर्शन दलसिंहसराय : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की ओर से प्रखंड परिसर में 15 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया. इससे पहले कार्यकर्ताओं के द्वारा महावीर चौक से जुलूस निकाला गया जो शहर का भ्रमण करते हुए प्रखंड परिसर पहुंचा. जहां एक सभा का आयोजन रामसेवक राय की अध्यक्षता में हुई. सभा को विधान चंद,नीलम देवी,अखलेश राय, रामनरेश दास,रंजीत कुमार राय,महेंद्र सिंह,रामबालक राय राम गोविन्द राय ने संबोधित करते हुए कहा कि आज बिहार की जनता को लूटा जा रहा है. प्रीपेड मीटर लगाकर कई तरह के बिजली बिल आ रहे हैं. जहां पहले 500 में एक महीने का चल जाता था, वहीं अब 1200 रुपये भी कम पड़ रहा है. बिहार सरकार प्रीपेड मीटर लगाना बंद करें, सभी भूमिहीन को भूमि मुहैया कराये, सभी गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़े, दाखिल खारिज एवं परिमार्जन में हो रहे धांधली को खत्म करे ,स्वामीनाथन आयोग के रिपोर्ट के आधार पर फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करे सहित कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है