Loading election data...

समस्तीपुर रेलवे अस्पताल में स्थायी चिकित्सकों की हो बहाली

समस्तीपुर मंडल हॉस्पिटल में मात्र दो महिला चिकित्सक एक गायनिक विभाग एवं दूसरी एमबीबीएस है. एक पुरुष चिकित्सक नेत्र विशेषज्ञ है. तीन संविदा पर हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 10:54 PM

समस्तीपुर : एससी-एसटी रेलवे समस्तीपुर मंडल के पूर्व मंडल मंत्री लालबाबू राम एवं जोनल उपाध्यक्ष हाजीपुर रमाकांत राम ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा है कि बनारस कारखाना से पदोन्नति पर समस्तीपुर मंडल रेल हॉस्पिटल में सीएमएस पद पर डॉ सुनील कुमार जो सर्जन हैं कार्य भार ग्रहण किये हैं. इन्होंने कार्य पर आते ही पहले भर्ती मरीजों को पूरे वार्ड में जाकर मिलकर बीमारी के बारे में देखा व समझा. कार्यकलापों से सेवानिवृत कर्मचारी और कार्यरत कर्मचारी में खुशी की लहर है. समस्तीपुर मंडल हॉस्पिटल में मात्र दो महिला चिकित्सक एक गायनिक विभाग एवं दूसरी एमबीबीएस है. एक पुरुष चिकित्सक नेत्र विशेषज्ञ है. तीन संविदा पर हैं. अभी हाल में ही तीन स्थायी चिकित्सक डॉ गोविंद प्रसाद, डॉ मनीष कुमार व डॉ शैलेंद्र कुमार का अन्य मंडलों में स्थानांतरण हो गया है. इस कारण भी कम चिकित्सकों से ही मंडल हॉस्पिटल चला पा रहे हैं. महाप्रबंधक से पीसीएमडी व मंडल रेल प्रबंधक से यह मांग की है कि हर विभाग में योग्य स्थायी चिकित्सकों काे नियुक्ति किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version