21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 24 से, नहीं जारी हुआ प्रवेश पत्र

समस्तीपुर : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन के कार्यकलापों से छात्र छात्राओं में उहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

समस्तीपुर : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन के कार्यकलापों से छात्र छात्राओं में उहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. विवि प्रशासन ने पीजी थर्ड सेमेस्टर सत्र 2022-24 की ग्रुप और विषयवार परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होगी. परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल तक होगा. लेकिन सोमवार की शाम छह बजे तक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जा सका था. विदित हो कि प्रवेश पत्र पर नामांकित काॅलेज के प्राचार्य का हस्ताक्षर मुहर के साथ लगवाना होता है तब जाकर परीक्षा केंद्र पर इंट्री मिलती है. परीक्षार्थियों का कहना है कि 23 अप्रैल को काॅलेज वीर कुंवर सिंह जयंती के अवसर पर बंद है और 24 अप्रैल को दोनों पालियों में परीक्षा संचालन का शेड्यूल विवि प्रशासन द्वारा जारी किया जा चुका है. अब परीक्षार्थी कब काॅलेज के प्राचार्य से हस्ताक्षर करवा मुहर लगाएंगे. परीक्षार्थियों ने बताया कि सत्र को पटरी पर लाने के लिए पुरजोर कोशिश तो हो रही है लेकिन छात्रों को परेशान किया जा रहा है. आनन फानन में सिलेबस पूरा किया जाता है फिर अल्प समय में परीक्षा फार्म भरवाया जाता है और परीक्षा लेने की तिथि भी जारी कर दी जाती है. विदित हो कि परीक्षाएं दो पालियों में ली जाएगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच तक होगी. परीक्षा के आयोजन को लेकर जिला में दो केंद्र बनाये गये हैं. समस्तीपुर में ग्रुप ए एवं बी का वीमेंस कॉलेज तथा ग्रुप सी एवं डी का आरएनएआर कॉलेज केंद्र पर परीक्षा होगी. पीजी के सभी विषयों को चार ग्रुप में बांटकर परीक्षा कार्यक्रम तैयार किया गया है. ग्रुप ए में रसायन, वनस्पति विज्ञान, राजनीति विज्ञान, गृहविज्ञान, मनोविज्ञान, ग्रुप बी में वाणिज्य, अर्थशास्त्र, एआइएच, संस्कृत, संगीत, नाट्यशास्त्र, ग्रुप सी में गणित, अंग्रेजी, हिंदी, समाजशास्त्र, भूगोल तथा ग्रुप डी में जंतुविज्ञान, भौतिकी, इतिहास, दर्शन शास्त्र, उर्दू एवं मैथिली विषय शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें