वारिसनगर : थानाक्षेत्र के सतमलपुर गांव में रविवार शाम मामूली विवाद में एक युवक ने सामने खड़े दूसरे व्यक्ति को उठाकर सड़क पर बेरहमी से पटक दिया. इसमें दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सहयोग करते हुए जख्मी को पास के ही एक निजी क्लिनिक में उपचार के लिए भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में रेफर कर दिया. जख्मी की पहचान थाना क्षेत्र के सतमलपुर गांव के वार्ड पांच निवासी स्व. रुपलाल राम के 50 वर्षीय पुत्र भोला राम के रूप में बताई गई है. रविवार शाम से ही इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. मामला संज्ञान में दलबल के साथ सदर डीएसपी टू विजय महतो और थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने घटनास्थल की जांच की. आसपास के लोगों से घटना के बारे में पूछताछ किया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान नगर थाना क्षेत्र के नीम गली निवासी मो लालो के रूप में हुई है. वहीं सोमवार को सदर अस्पताल में इलाजरत जख्मी भोला राम के फर्द बयान पर आरोपित मो लालो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. पीड़ित ने बताया कि वह गांव में ही मजदूरी करता है. रविवार शाम सतमलपुर में स्थानीय शिवजी राम की दुकान पर बैठा था. वहीं पास के एक दुकान में काम करने वाले मो लालो उसके साथ नोकझोंक करने लगा. इस क्रम में लालो ने उसे उठाकर सड़क पर बेरहमी से पटक दी. इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए तुरंत पास के ही निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया था. थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पीड़ित के फर्द बयान पर उक्त आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है