24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pickup crushes two middle-aged people, one dead: पिकअप वाहन ने दो अधेड़ को रौंदा,एक की मौत

Pickup crushes two middle-aged people, one dead

Pickup crushes two middle-aged people, one dead: मोहिउद्दीननगर.थाना क्षेत्र के चूल्होपाकर के समीप मंगलवार की शाम एक तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप ने दो अधेड़ को रौंद दिया.जिसमें एक की मौत हो गई.घटना के बाद पिकअप लेकर चालक फरार हो गया.मृतक की पहचान कल्याणपुर गांव के बुझावन पासवान के पुत्र राजो पासवान(54) के रूप में की गई है.वहीं,जख्मी देवेंद्र पासवान(58) है. दोनों रिश्ते में भाई बताए जाते हैं. सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.ग्रामीणों ने बताया कि दोनों अधेड़ अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान मदुदाबाद की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने दोनों को रौंद दिया. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों गंभीर रुप से जख्मियों को इलाज के लिए एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. किंतु गंभीर स्थिति होने के कारण चिकित्सकों ने दोनों को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जहां रास्ते में राजो पासवान की मौत हो गई. जबकि देवेंद्र पासवास की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना के बावत थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि फरार पिकअप चालक का पता लगाने में पुलिस जुट गई है.

Four youths injured in collision between two bikes in Pusa: पूसा में दो बाइक की टक्कर में चार युवक घायल

पूसा. थाना क्षेत्र दिघरा पंचायत के गढ़िया चौक के समीप दो बाइक की जोरदार टक्कर में चार युवक बुरी तरह जख्मी हो गये. जिसे आनन फानन में पुसारोड बाजार स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. घायलों में दो युवक धोबगामां पंचायत के मलिकौर निवासी बुद्धन सहनी के पुत्र सरोज और कुंदन शामिल है. तीसरा युवक का घर ठहरा गोपालपुर गांव का चंदन बताया जा रहा है. वहीं चौथा युवक के बारे में फिलहाल कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों का बताना है कि विपरीत दिशा से आ रही दो बाइक के बीच में टक्कर के बाद जोरदार धमाका की आवाज हुई. साथ ही चार लोग सरक पर बाइक के साथ नीचे ऊपर छटपटा रहा था. ठीक उसी समय ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया. सूचना पर पहुंची पूसा पुलिस बाइक के आधार पर छानबीन में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें