पिकअप चालक हादसे में जख्मी, मौत
दलसिंहसराय. बसढ़िया के गद्दोवाजिदपुर निवासी बासुदेव दास के पुत्र पिकअप चालक होरिल दास पिकअप व ट्रक की टक्कर में गंभीर रूप से जख्मी हो गया था.
दलसिंहसराय. थाना क्षेत्र की बसढ़िया पंचायत के गद्दोवाजिदपुर वार्ड 9 निवासी बासुदेव दास के पुत्र पिकअप चालक होरिल दास (32) बीते दिनों दरभंगा के खुटौना में पिकअप व ट्रक की टक्कर में गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी. वहीं, मुआवजा नहीं मिलने से नाराज आक्रोशित लोगों ने मृतक का शव एनएच 28 गद्दोवाजिदपुर चौक के पास रख कर सड़क जाम कर दिया. मृतक के स्वजनों ने बताया होरिल दास पिकअप चालक था, जो दलसिंहसराय से सब्जी लेकर हमेशा जाते रहते हैं. बीते छह अप्रैल को भी वह ग्रामीण का पिकअप लेकर रात्रि में गये थे. जहां खुटौना में अनियंत्रित ट्रक ने पिकअप को धक्का मारते हुए फरार हो गया. इसमें होरिल दास गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. जिन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में पिकअप मालिक द्वारा भर्ती कराया गया. जहां चार दिन इलाज के बाद मृत घोषित कर सर्टिफिकेट दिया गया. स्वजनों ने आरोप लगाया कि उस थाना में एफआइआर तक दर्ज नहीं किया गया. वहीं अस्पताल में सिर्फ पैसा और पैसा लूटा गया. दवाई के नाम पर और वेंटिलेटर के नाम पर रुपये लूट लिये. जब पैसा नहीं दिये, तो मृत घोषित कर मृत्यु प्रमाण पत्र पकड़ा दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को शांत कराने में जुट गई. जनप्रतिनिधि और पुलिस प्रशासन के काफी प्रयास के बाद लोगों ने जाम हटाया. दो घंटे तक लगी जाम से सड़क पर गाड़ी की लंबी लाइन लग गई. जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया कि घटना के बाद पुलिस गई थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.