मेले से गुम हुआ पूर्व मंत्री के गार्ड का पिस्टल

मोरवा : हलई थाना क्षेत्र की इंद्रवारा पंचायत में आयोजित राजकीय मेला में पूजा-अर्चना करने पहुंचे पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के बॉडीगार्ड का सरकारी पिस्टल गुम हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 9:57 PM

मोरवा : हलई थाना क्षेत्र की इंद्रवारा पंचायत में आयोजित राजकीय मेला में पूजा-अर्चना करने पहुंचे पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के बॉडीगार्ड का सरकारी पिस्टल गुम हो गया. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि भीड़ का लाभ उठाकर किसी ने हाथ साफ कर दिया. घटना के बाबत गार्ड द्वारा हलई थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन सौंपा गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि राजकीय मेला में बुधवार की रात पूर्व मंत्री श्री मेहता और वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी एक साथ पूजा-अर्चना करने पहुंचे. इस क्रम में लोगों की काफी भीड़ हो गयी. केवल स्थान में पूजा-अर्चना करने के बाद कमला स्थान जाने के क्रम में बॉडीगार्ड सुमन कुमार का पिस्टल गायब हो गया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया. काफी खोजबीन की कोशिश की गई लेकिन पिस्टल नहीं मिली. इस बाबत हलई थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मेला परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जायेगा. हालांकि सटीक घटना स्थल की जानकारी नहीं होने की वजह से खोजबीन करने में परेशानी हो सकती है. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version