General meeting: आमसभा में नये वित्तीय वर्ष के लिए तैयार की गयी कार्य योजना
Plan made for the new financial year in the general meeting
General meeting: हसनपुर : भारत जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड मरांची उजागर की आमसभा पंचायत सरकार पर हुई. समिति अध्यक्ष रेणु देवी ने आमसभा को सम्बोधित करते हुए बताया कि संकुल संघ से जुड़े छः पंचायतों के कुल 800 स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को एवं 53 ग्राम संगठनों को वित्त पोषित करते हुए परियोजना से संबंधित सभी कार्यों- महिलाओं का प्रशिक्षण, आर्थिक एवं सामाजिक विकास, स्वास्थ्य, पोषण संबंधी विशेष मुद्दों पर चर्चा की गयी. छूटे ग्रामीण परिवारों को समूह से जुड़ कर आगे बढ़ने एवं आर्थिक रूप से सशक्त कर कर्ज से मुक्त करने का बेहतर प्रयास के साथ-साथ उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए सभी को लेकर अगले साल तक की विस्तृत रूप से कार्य योजना तैयार की गई. इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित भी किया गया. मौके पर रेणु देवी, संगीता देवी, शशिमाला देवी, क्षेत्रीय समन्वयक सतीश कुमार, सामुदायिक समन्वयक सौरभ कुमार, सुधा देवी, सोनी कुमारी, आजीविका विशेषज्ञ राहुल कुमार एवं संकुल संघ के कर्मचारी सोनी कुमारी, मौसम कुमारी, सोनी देवी, धर्मेंद्र, पंकज आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है