पौधारोपण अभियान प्रभात खबर का सराहनीय कदम : निदेशक

प्रभात खबर का नया पौधा नया जीवन पौधा लगाए जीवन बचाएं अभियान के तहत विक्रमपुर स्थित जीनियस पब्लिक स्कूल में शनिवार को विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 11:15 PM

मोरवा : प्रभात खबर का नया पौधा नया जीवन पौधा लगाए जीवन बचाएं अभियान के तहत विक्रमपुर स्थित जीनियस पब्लिक स्कूल में शनिवार को विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया. इस मौके पर संस्थान के निदेशक सुरेश कुमार रितेश कुमार झंटू आइइच, शिव कुमार, शत्रुघ्न भट्ट, पशुपति कुमार, पूजा कुमारी, दिव्या कुमारी, अंजली कुमारी, भावना कुमारी, रवीना खातून, सुषमा कुमारी, अनन्या कुमारी, चांदनी कुमारी, खुशबू कुमारी, राकेश रमन आदि ने पौधा लगाकर इस अभियान का शुरूआत की. विद्यालय परिसर में आम, सागवान, महोगनी, आंवला, नीम, अमरूद, जामुन एवं अन्य फलदार पौधे लगाकर पर्यावरण को हरा भरा रखने का संकल्प लिया. संस्थान के निदेशक सुरेश कुमार ने बताया कि प्रभात खबर समाचार संकलन के साथ पौधारोपण का अनूठा सामाजिक अभियान काफी सराहनीय है. प्रभात खबर के इस अभियान से आने वाले बच्चों को हरा-भरा पर्यावरण का लाभ मिलेगा. आज जिस हिसाब से लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है इसके लिए जरूरी है कि इसके संतुलन को बरकरार रखा जाये. इसके लिए पौधारोपण जरूरी है. प्रभात खबर की यह पहल दूसरों के लिए भी अनुकरणीय है. यह अभियान पूरे क्षेत्र में जोर-शोर से चले ताकि लोगों को इसके प्रति जागरूकता पैदा हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version