30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौधरोपण व संरक्षण मानवीय जीवन के लिए अहम : प्रिंसिपल

प्रभात खबर का नया पौधा नया जीवन अभियान विद्यापतिनगर में जारी है. अभियान की दूसरी कड़ी संतमेरी इंग्लिश स्कूल बाजिदपुर में दिखायी पड़ा.

विद्यापतिनगर : प्रभात खबर का नया पौधा नया जीवन अभियान विद्यापतिनगर में जारी है. अभियान की दूसरी कड़ी संतमेरी इंग्लिश स्कूल बाजिदपुर में दिखायी पड़ा. सोमवार को स्कूल के शिक्षक व बच्चों ने इस अभियान के तहत पौधरोपण किया. पौधरोपण कर शिक्षक अपनी जिम्मेदारी को जता रहे थे. वहीं, स्कूल के बच्चे अपने भविष्य को ठोस आधार देने की बात कह रहे थे. सभी ने प्रभात खबर के पौधरोपण कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए पर्यावरण को सुदृढ़ करने का एक स्वर्णिम अभियान बताया. इस दौरान विद्यालय परिसर में सागवान, महोगनी के साथ फलदार आम, लीची, अमरूद, आंवला, चंदन के साथ मनमोहक छटा बिखेरने वाले फूलों के पौधे लगाये गये. पौधरोपण करते हुए विद्यालय निदेशक थॉमस ने बताया कि पौधरोपण से ही पर्यावरण सुरक्षित रहेगा. कहा पेड़ लगाने के साथ इसके संरक्षण का भी संकल्प आवश्यक है. ताकि पौधे बड़े वृक्ष बन पर्यावरण को दूषित होने से बचा पायेंगे. निदेशक थॉमस ने प्रभात खबर अखबार के इस अभियान की सराहना की. कहा कि प्रभात खबर प्रारंभ से ही जन सरोकार के साथ जीवनोपयोगी संदेश देकर लोगों को जागरूक करता रहा है. पौधरोपण कार्यक्रम को संतमेरी स्कूल की प्रिंसिपल सीजी थॉमस ने गौरवान्वित करने वाला अभियान कहा. कहा कि इस अभियान से नयी पीढ़ी में पेड़-पौधे के महत्व को लेकर शिक्षा मिलेगी. बच्चे प्रारंभिक काल से ही जागरूक होंगे. उन्होंने प्रभात खबर अखबार की मुहिम को मील का पत्थर करार देते हुए पौधरोपण अभियान को मानव जीवन के लिए सुखद एवं सुनहरे भविष्य का द्योतक बताया. कहा कि प्रभात खबर निष्पक्ष समाचारों व शैक्षणिक जानकारी के साथ समसामयिकी विषयों पर लोगों को हमेशा जागरूक किया है. पर्यावरण को समृद्ध बनाने के लिए पौधरोपण अभियान तो सोने पर सुहागा साबित हो रहा है. प्राचार्या सीजी थॉमस ने कहा कि पर्यावरण व पृथ्वी की रक्षा हरे भरे वृक्ष से है. पौधारोपण एवं संरक्षण का दायित्व अहम है. प्रभात खबर का पौधरोपण अभियान मिल का पत्थर साबित होगा. डायरेक्टर थॉमस ने बताया कि स्वास्थ्य ही धन है. स्वस्थ शरीर के लिए ठोस पर्यावरण आवश्यक है. तभी मानव जीवन को बचाया जा सकता है. पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधे लगाना है. प्रभात खबर का यह अभियान प्रशंसनीय है. शिक्षिका स्नेहा कुमारी ने कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए व वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए पेड़ पौधे लगाने जरूरी है. प्रभात खबर का यह अभियान प्रशंसनीय है. शिक्षिका अंशु कुमारी ने कहा कि जीवन की दृष्टि में संतुलित पर्यावरण मानवों के लिए सर्वोच्च जरूरी है. जल, जंगल, जमीन तीनों इसके आधार हैं. यह पौधरोपण से ही मजबूत होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें