पूर्वजों की याद में किया पौधरोपण
शहर के हीरालाल साह धर्मशाला प्रांगण में श्रीराजेंद्र प्रसाद ट्रस्ट के बैनर तले वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
दलसिंहसराय : शहर के हीरालाल साह धर्मशाला प्रांगण में श्रीराजेंद्र प्रसाद ट्रस्ट के बैनर तले वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि अधिवक्ता बिनोद समीर, धर्मशाला न्यास बोर्ड के अध्यक्ष मनोज सोनी, सचिन चंदन प्रसाद, कोषाध्यक्ष संजय कुमार सोनी, मगनलाल साह, अशोक कुमार सोनी, सुधीर कुमार चौधरी, प्रो. अनिल कुमार गुप्ता, रामचंद्र साह, वार्ड पार्षद अरुण कुमार गुप्ता मौजूद थे. स्व. हीरालाल साह, स्व. समाजसेवी स्व. सोहन प्रसाद, स्व. रामरूच साह, स्व. प्रमोद प्रसाद सर्राफ, स्व. हेमंत कुमार उर्फ गुड्डा के नाम पर पेड़ लगाया गया. मौके पर संजीव प्रकाश, कुणाल सोनी, रोहन प्रकाश मौजूद थे. संचालन का गुरुदेव कुमार पटेल और उत्सव जायसवाल ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है