Samastipur News : मोरवा : प्रभात खबर का नया पौधा नया जीवन पौधा लगाएं जीवन बचाएं अभियान के तहत धर्मपुर बांदे पंचायत के बिशनपुर स्थित मणिपाल एकेडमी में पौधारोपण किया गया. डायरेक्टर सतीश कुमार, प्रिंसिपल इंद्रमणि कुमारी, परवेज आलम, रूही बानो, मुकेश कुमार राय, सुरेश कुमार, ललिता देवी, नरगिस आदि ने पौधा लगाकर इस अभियान का शुरूआत की. विद्यालय परिसर में फूल एवं आंवला, नीम, आम, अमरूद, जामुन एवं अन्य फलदार पौधे लगाकर पर्यावरण को हरा-भरा रखने का संकल्प लिया गया. संस्थान के निदेशक सतीश कुमार ने बताया कि प्रभात खबर का समाचार संकलन के साथ साथ पौधारोपण का सामाजिक अभियान काफी सराहनीय है. पर्यावरण को बचाने के लिए यह अभियान मील का पत्थर साबित होगा. प्रभात खबर के इस अभियान से आने वाले बच्चों को हरा-भरा पर्यावरण का लाभ मिलेगा. यह अभियान पूरे क्षेत्र में जोर-शोर से चले ताकि लोगों को इसके प्रति जागरूकता पैदा हो सके. संस्थान के प्रिंसिपल इंद्रमणि कुमारी ने बताया कि जिस हिसाब से गर्मी बेतहाशा बढ़ रही है. इसके लिए मौसम के बदलते मिजाज को संतुलित करने के लिए पौधारोपण ही एकमात्र विकल्प है. जिसके सहारे पर्यावरण को संतुलित रखा जा सकता है. हर लोगों को जीवन में बड़े पैमाने पर पेड़ लगाने की जरूरत है.
Samastipur News :पर्यावरण की देखभाल हम सब की जिम्मेवारी
परवेज आलम, शिक्षक ने बताया कि पर्यावरण को हरा भरा रखने के लिए पौधारोपण ही एकमात्र विकल्प है. हर लोगों को इस अभियान में शामिल होना चाहिए. सतीश कुमार ,डायरेक्टर ने बताया कि प्रभात खबर का यह अभियान काफी सराहनीय है. पौधारोपण के जरिए हम बच्चों को सुनहरे भविष्य दे सकते हैं. पर्यावरण की देखभाल हम सब की जिम्मेवारी है. रूही बानो, शिक्षिका ने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिए पौधारोपण काफी आवश्यक है. हर लोग जीवन में पौधा लगाकर यादगार बने. इंद्रमणि कुमारी ,प्रिंसिपल ने बताया कि पौधारोपण करने से स्वच्छ परिवेश और समाज के निर्माण में मदद मिलता है. बच्चों को हर जन्मदिन के मौके पर पौधारोपण करना चाहिए. सुरेश कुमार ने बताया कि पौधारोपण का यह संदेश हर घर तक पहुंचना चाहिए. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान में शामिल हो. ललिता देवी ,शिक्षिका ने बताय कि पौधारोपण करने के लिए हर लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. आने वाले समय में पौधा ही मानव जीवन को बचा सकता है. नरगिस ,शिक्षिका ने बताया कि पौधारोपण अभियान पूरे क्षेत्र में जोर-जोर से चले यह जिम्मेवारी सब लोगों की है. मिलजुल कर इस अभियान को सफल बनाना है.
- Also Read : Samastipur News :पुलिस के लिए सिरदर्द बनी छिनतई, झपट्मारी व चेन स्नेचिंग की घटनाएं, बदमाशों का सुराग नहीं