12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Shree Vidyalaya:पीएम श्री विद्यालय : बच्चों का स्किल डेवलपमेंट के साथ शिक्षकों को भी मिलेगा विशेष प्रशिक्षण

PM Shri Vidyalaya: Skill Development of Children

PM Shree Vidyalaya: प्रकाश कुमार, समस्तीपुर : नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पीएम श्री विद्यालय योजना शुरू की गई है. प्रथम चरण में जिला के 21 विद्यालयों का पीएम श्री विद्यालय के लिए चयन किया गया है. पटना में चयनित तीन विद्यालयों के चयनित बच्चे और शिक्षकों के बूट कैम्प का आयोजन किया गया है. नगर निगम समस्तीपुर के मध्य विद्यालय धुरलख, विद्यापतिनगर के मध्य विद्यालय कांचा एवं वारिसनगर के मध्य विद्यालय वारिसनगर के नाम शामिल हैं. डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने बताया कि बूट में भाग लेने के लिए 100 छात्र-छात्राओं एवं 100 प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों की सूची भारत सरकार को भेजी गई थी. उसी सूची के अनुसार 12 सितंबर को पटना के चन्द्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में दो दिवसीय बूट कैम्प का आयोजन किया गया है. बूट कैम्प के लिए जिले के तीन स्कूलों के तीन बच्चे और शिक्षकों का चयन किया गया हैं. इस कैम्प में बच्चों का स्किल डेवलपमेंट के साथ-साथ शिक्षकों को भी विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. छात्र-छात्राओं में स्टार्ट-अप की सोच विकसित की जाएगी. साथ ही बच्चों को स्थानीय भाषा में पढ़ाने,कौशल विकास,टिंकरिंग लैब और इनोवेशन लैब को अमल में लाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा. डीपीओ एसएसए ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य व्यक्तियों को अभिनव विचारों, अवधारणाओं और आकांक्षाओं के माध्यम से एक बेहतर दुनिया की कल्पना करने के लिए प्रेरित करना है. इस इनोवेशन प्रतियोगिता के दौरान, प्रतिभागी समाज की समस्याओं को सुलझाने के लिए अपनी प्रभावशाली अवधारणा, प्रोटोटाइप, परियोजना, शोध और व्यावसायिक विचार प्रस्तुत करेंगे. जीवन का सार महत्वाकांक्षाओं और समाज में बदलाव लाने के दृढ़ संकल्प को समाहित करता है. प्रतियोगिता में भाग लेने से छात्र व शिक्षक एक विचार को आगे बढ़ाने और अपनी दृश्यता बढ़ाने में सक्षम होंगे. उद्योग विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिए जाने के अलावा, अग्रणी लोगों को अपने व्यवसायों को आकार देने और बढ़ाने के लिए सीड फंडिंग, वेंचर कैपिटल फंडिंग और अतिरिक्त सहायता मिलेगी. विदित हो कि प्रथम चरण में मध्य विद्यालय पतेलिया, विभूतिपुर, मध्य विद्यालय बिथान, प्रखंड बिथान, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मालपुर, दलसिंहसराय मध्य विद्यालय देवधा, हसनपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रतवारा उर्दू, कल्याणपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मसीना, खानपुर, मध्य विद्यालय मोहनपुर, प्रखंड मोहनपुर, मध्य विद्यालय मनियारपुर, मोहिउद्दीनगर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसही, मोरवा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अकौना, पटोरी, मध्य विद्यालय वैनी, पूसा उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढट्ठा, रोसडा, मध्य विद्यालय नवादा, समस्तीपुर, मध्य विद्यालय धुरलख, समस्तीपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय लाटबसेपुरा, सरायरंजन, मध्य विद्यालय रानीपरती, शिवाजीनगर, मध्य विद्यालय फुलहारा, सिंघिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय आधारपुर, ताजपुर, मध्य विद्यालय मुरियारो, उजियारपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय काँचा, विद्यापतिनगर, मध्य विद्यालय वारिसनगर, प्रखंड वारिसनगर का चयन किया गया है.

PM Shree Vidyalaya: योजना की खास बातें

पीएम श्री योजना का अर्थ है पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया. योजना के तहत नए विद्यालयों की स्थापना और मौजूदा विद्यालयों को मजबूती से सुधार करना है. अध्ययन सामग्री और पुस्तकों की उपलब्धता को बढ़ाना ताकि छात्रों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके. स्कूल में कंप्यूटर शिक्षा को प्रोत्साहित करना ताकि छात्र कंप्यूटर का सही उपयोग कर सकें और आधुनिक तकनीक के साथ काम करने में सक्षम हों. इसका उद्देश्य महिला छात्रों की शिक्षा को बढ़ाना और उन्हें उचित शिक्षा सुविधाएं प्रदान करना है.

PM Shree Vidyalaya: तीन चरणों में होगा स्कूल का चयन

पूरे देश में योजना के तहत 14,597 स्कूलों का चयन तीन चरणों में किया जाना था. इसके लिए सभी आवेदन करने वाले स्कूलों में प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जाता है. स्कूलों की कूल संख्या पर हर ब्लाक से दो स्कूल- एक प्राथमिक और एक माध्यमिक या उच्च माध्यमिक स्कूल का चयन किया जाना है. साथ ही, स्कूलों के चयन और निगरानी के लिए स्कूलों की जियो टैगिंग की जाएगी. योजना के लिए स्कूलों को खुद आवेदन करना होगा. सरकार के पोर्टल को आवेदन के लिए साल में चार बार खोला जाएगा यानी हर तिमाही में एक बार. स्कूलों को खुद योजना में शामिल होने के लिए आवेदन करना होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें