23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Vishwakarma Yojana:पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 40006 आवेदनों में से 18894 प्रथम स्टेज में वेरिफाइड

PM Vishwakarma Yojana

PM Vishwakarma Yojana: समस्तीपुर : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत जिले में 40006 आवेदन अबतक दिये गये हैं. इसमें से प्रथम स्टेज में 18894 आवेदन वेरिफाइड किये गये हैं. स्टेज टू में 7531 आवेदन स्वीकृत हुये हैं.1364 को अस्वीकृत कर दिया गया. 2169 वेरिफिकेशन के लिये उपस्थित नहीं हुये. तीसरे लेवल में 1449 को स्वीकृति दी गयी. 59 को अस्वीकृत कर दिया गया. दूसरे स्टेज में विभूतिपुर प्रखंड में 685,बिथान में 214,दलसिंहसराय में 146, हसनपुर में 471, खानपुर में 496, कल्याणपुर में 227, मोहनपुर में 18, मोहिउद्दीननगर में 375, मोरवा में 885,पटोरी में 109,पूसा में 829,रोसड़ा में 94, समस्तीपुर में 282, सरायरंजन में 122, सिंघिया में 207,शिवाजीनगर में 21, ताजपुर में 40, उजियारपुर में 883, विद्यापतिनगर में 176, वारिसनगर में 383, रोसड़ा नगर परिषद क्षेत्र में 10, मुसरीघरारी नगर पंचायत में 105, दलसिंहसराय नगर परिषद में 127, समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र में 280,सरायरंजन नगर पंचायत में नौ, शाहपुर पटोरी नगर निगम क्षेत्र में 144, सिंघिया नगर पंचायत में 98, ताजपुर नगर निगम क्षेत्र में 95 लाभार्थियों को स्वीकृति दी गयी.वहीं तीसरे स्टेज में विभूतिपुर प्रखंड में 192,बिथान में शून्य,दलसिंहसराय में 15, हसनपुर में 118, खानपुर में 35, कल्याणपुर में 26, मोहनपुर में शून्य, मोहिउद्दीननगर में 11, मोरवा में 154,पटोरी में शून्य,पूसा में शून्य,रोसड़ा में शून्य, समस्तीपुर में 77, सरायरंजन में 125, सिंघिया में 45,शिवाजीनगर में शून्य, ताजपुर में शून्य, उजियारपुर में शून्य, विद्यापतिनगर में शून्य, वारिसनगर में शून्य, रोसड़ा नगर परिषद क्षेत्र में शून्य, मुसरीघरारी नगर पंचायत में आठ, दलसिंहसराय नगर परिषद में 377, समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र में 133,सरायरंजन नगर पंचायत में 133, शाहपुर पटोरी नगर निगम क्षेत्र में शून्य, सिंघिया नगर पंचायत में शून्य, ताजपुर नगर निगम क्षेत्र में शून्य लाभार्थियों को स्वीकृति दी गयी.

PM Vishwakarma Yojana:क्या है योजना

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत सरकार सस्ती दर पर कई तरह के कारीगरों को तीन लाख रुपये तक लोन बिना गारंटी के देती है. इस योजना का उद्देश्य कारीगरों के उत्पादों और सेवाओं की गुणवत्ता, पैमाने और पहुंच में सुधार करना है. उन्हें इस क्षेत्र में चल रही नई तकनीकी या मशीनी से परिचित करना है. योजना के जरिये बुनकरों, सुनारों, लोहारों, कुम्हार, दर्जी, मूर्तिकार, कपड़े धोने वाले श्रमिकों का आर्थिक सशक्तिकरण किया जाता है. ऋण की राशि दो किस्तों में दी जाती है.

PM Vishwakarma Yojana: आवेदक के पास होना चाहिए ई-श्रम कार्ड

इस योजना का लाभ लेने के लिये आवेदक का उम्र कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए. योजना का लाभ परिवार के सिर्फ एक सदस्य को दिया जाता है. परिवार को कोई सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए. वहीं आवेदक के पास ई-श्रम कार्ड होना चाहिए. लाभार्थी को आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो देना होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें