विद्यापतिनगर : भक्त कवि विद्यापति की समाधि भूमि विद्यापतिधाम में बुधवार से तीन दिवसीय विद्यापति राजकीय महोत्सव का आगाज हुआ. उद्घाटन बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री सह स्थानीय विधायक विजय कुमार चौधरी ने किया. अध्यक्षता जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने की. संचालन शिक्षाविद अनंत कुमार राय ने किया. दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का उद्घाटन पश्चात मंत्री ने अपने संबोधन में कवि कोकिल विद्यापति को सांस्कृतिक एवं सामाजिक चेतना का प्रणेता बताया. उन्होंने कहा कि विद्यापति सिर्फ भक्ति व श्रृंगार कवि ही नहीं थे, वरण अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज सुधार का भी संदेश फैलाया. बाल विवाह, नशापान जैसी सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जान मानस में चेतना का संचार किया. जिसे साकार करने के लिए नीतीश सरकार ने इन बुराइयों के खिलाफ अनेकों कदम उठाया है, जो आज के सामाजिक परिवेश में जमीन पर दिख रहा है. विद्यापति के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि उनके भावों को आत्मसात करने से होगी. कहा कि नई पीढ़ी का दायित्व बनता है कि विद्यापति की काव्यगत विशेषता विचारों और विश्वास को आध्यात्मिक चेतना से जोड़ने के लिए सजग रहे. मंत्री ने इस अवसर पर सरकार की उपलब्धि को गिनाते हुए कहा कि गंगा व कवि विद्यापति के प्रति जान मानस की आस्था को देखते हुए सिमरिया घाट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए आधारभूत संरचनाओं का विकास कर रही है. उन्होंने इस अवसर पर बिहार सरकार की कई जनोपयोगी योजनाओं का जिक्र किया. महोत्सव के उद्घाटन से पूर्व मंत्री ने विद्यापति उगना स्मारक पर अधिकारियों के साथ पुष्पांजलि अर्पित की. महोत्सव समारोह का शुभारंभ स्वास्तिवाचन के साथ किया गया. अतिथियों का स्वागत जिला प्रशासन ने मिथिला की पारंपरिक पाग, चादर व पुष्प माला देकर किया. धन्यवाद ज्ञापन एडीएम अजय तिवारी ने किया. मौके पर पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्र, नगर आयुक्त केडी प्रज्ज्वल, पुलिस उपाधीक्षक विवेक शर्मा, कला व संस्कृति अधिकारी जुली कुमारी सहित अनुमंडल व प्रखंड के पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है