चित्रगुप्त पूजनोत्सव पर सर्वभाषा कवि सम्मेलन का आयोजन

"नहीं निरक्षर हो कोई जग में सभी बनें विद्वान सब पर कृपा बनाए रखिए, चित्रगुप्त भगवान " मंच संचालन करते हुए आचार्य विजयव्रत कंठ ने जब इन पंक्तियों का सस्वर काव्यपाठ किया तो पूरा पंडाल भक्तिरस में सराबोर हो उठा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 10:35 PM

रोसड़ा : “नहीं निरक्षर हो कोई जग में सभी बनें विद्वान सब पर कृपा बनाए रखिए, चित्रगुप्त भगवान ” मंच संचालन करते हुए आचार्य विजयव्रत कंठ ने जब इन पंक्तियों का सस्वर काव्यपाठ किया तो पूरा पंडाल भक्तिरस में सराबोर हो उठा. मौका था रोसड़ा नगर परिषद के मिर्जापुर स्थित भगवान चित्रगुप्त पूजनोत्सव पर देर संध्या तक चले सर्वभाषा कवि सम्मेलन का. उद्घाटन केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री डॉ राजभूषण चौधरी निषाद ने बतौर मुख्य अतिथि, नीरज नयन, जिपा राजेश कुमार यादव, अध्यक्ष चांद मुसाफिर, पूर्व अंचल निरीक्षक सत्येंद्र प्रसाद कर्ण, आयोजक राजेश नीलकमल आदि ने संयुक्तरूप से किया. शुभारंभ साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त अमित मिश्र ने गोसाउनी गीत जय जय भैरवि गाकर किया. चर्चित कवयित्री शेफालिका झा ने मैथिली रचना सेल्फीवाली कनियां से श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया. मशहूर शिक्षक वैद्यनाथ रजक ने बौआ चलाबै मोबाइल से छात्र छात्राओं को सोशल मीडिया से दूर रहने का आगाह किया. सुमन मिश्र ने जिंदगी जी रहे हैं गीत के लिए गाकर रचना धर्मिता जाहिर किया. तृप्तिनारायण झा ने कतारों में दीप होंगे काव्यपाठ से आशावादी होने की सलाह दी. मेरी कविता सार बने रचना प्रस्तुत कर कवयित्री दिव्य चौहान ने सार्थक सृजन को प्रोत्साहित किया.

कलाकारों ने भावनाओं का किया इजहार

गजलकार पंकज पांडेय ने कहने को तो प्यार बहुत है के माध्यम से कोमल भावनाओं का इजहार किया. वरिष्ठ पत्रकार सह साहित्यकार चांद मुसाफिर की पेशकश सबसे लाभकारी धंधा चमचागिरी दलाली से वर्तमान विसंगतियों पर करारा प्रहार किया. डॉ प्रेमचंद्र मिश्र की रचना पोथी पढबैं आगां बढबैं से पुस्तकों के महत्व को रेखांकित किया. शंकर सिंह सुमन, अनिरुद्ध झा दिवाकर,रामस्वरूप सहनी रोसड़ाई, रमाकांत राय रमा, अवधेश्वर प्रसाद सिंह, जगमोहन चौधरी, विजय महतो, कर्पूरी झा आदि की रचनाओं पर लोग वाह-वाह कह उठे. स्वागत आयोजक राजेश नीलकमल और धन्यवाद ज्ञापन उमाशंकर प्रसाद ने किया.मौके पर अवधेश कुमार सिन्हा, अशोक कुमार सिन्हा, मधुबाला सिन्हा, संजय कुमार राकेश, छोटे प्रसाद, अंजय कर्ण, माधव मुकेश, प्रो प्रफुल्लचंद्र ठाकुर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version