अर्धसैनिक बलों के साथ पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, भयमुक्त होकर मतदान की अपील
लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त रही है.
समस्तीपुर: लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त रही है. पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों को बिना किसी भय, दबाव के बड़ी संख्या में मतदान की अपील की गई. गुरुवार को जिले के शहरी और ग्रामीण इलाके में थानाध्यक्ष और पुलिस कर्मियों ने फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान पुलिस ने नागरिकों को भयमुक्त होकर मतदान का संदेश दिया. सदर अनुमंडल क्षेत्र के मुफस्सिल थानाक्षेत्र में थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस कर्मी और अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान पुलिस ने जितवारपुर, विशनपुर, छतौना, मोहनपुर समेत आसपास संवेदनशील इलाके में पैदल भ्रमण करते हुए लोगों को भयमुक्त होकर बड़ी संख्या में मतदान संदेश फैलाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए क्षेत्र में पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है. संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त कर रही है. बूथों की निगरानी, वाहन चेकिंग, गश्ती से लेकर छापेमारी अभियान चल रहा है. क्षेत्र में असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई की गई. चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए लोगों को हिदायद दी गई है. साथ ही लोगाें काे संदेश दिया जा रहा है कि भयमुक्त होकर मतदान करें. वारिसनगर: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर स्थानीय पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने गुरुवार को संयुक्त रुप से क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान थानाध्यक्ष निरंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने रोहुआ पूर्वी, रोहुआ पश्चिमी, भादोघाट, किशनपुर बैकुंठ, बसंतपुर रमणी, डरसुर, धनहार, माधोपुर समेत आसपास कई गांव में पैदल भ्रमण किया. लोगों को भयमुक्त होकर मतदान करने, किसी की दबाब में आकर किसी के पक्ष में मतदान नही करने, किसी असामाजिक तत्व को देखते ही इसकी सूचना पुलिस को देने, अधिक से अधिक की संख्या में मतदान करने, कोई मतदान से न चुके आदि की अपील की.. मौके पर एसआई खुशबू कुमारी, रीता पासवान सहित भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व बल मौजूद रहे.
.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है