सरायरंजन : सरारंजन पुलिस इनदिनों चर्चा में है. आरोप है कि शंका के आधार पर सरायरंजन थाना प्रभारी ने रायपुर पंचायत के वरुणा रसलपुर निवासी राकेश शर्मा की जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम को कुछ अपराधियों ने एक राहगीर से लगभग डेढ़ लाख के आभूषण लूट लिये थे. शक के आधार पर वरुणा रसलपुर निवासी राकेश शर्मा को पूछताछ के लिए सरायरंजन थाने की पुलिस ले गई. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने बुरी तरह से पिटाई कर दी गई. फिर उसे छोड़ दिया गया. पीड़ित युवक जब घर वापस गया, तो उसके परिजनों ने देखा कि पुलिस ने बेरहमी से पिटाई की है. इसके बाद गांव में शोरशराबा होने लगा. फिर गांव के ही कुछ लोगों ने पीड़ित युवक के शरीर पर जख्म वाला फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल होने के बाद राजनीतिक दल भी पीड़ित युवक से मिलने के लिए उसके घर पहुंचे थे. जिसमें आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता भी शामिल थे. आप के बिहार प्रदेश प्रवक्ता व मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉ. हेम नारायण विश्वकर्मा ने पुलिस द्वारा की गई पिटाई से घायल प्रखंड के वरुणा रसलपुर गांव निवासी युवा नेता राकेश कुमार शर्मा से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. डॉ. विश्वकर्मा ने कहा कि पुलिस रात के करीब डेढ़ बजे युवा नेता के घर में घुस गयी. बिना किसी सर्च वारंट एवं बिना कारण बताये गहरी नींद में सो रहे राकेश शर्मा को उठाकर थाने ले गयी. इतना ही नहीं उन्हें एक कमरे में बंद करके थाने की पुलिस ने बेरहमी से पिटाई की गयी. पुलिस का यह कृत्य मानवाधिकार का खुला उल्लंघन है. इस घटना से पुलिस का चेहरा उजागर हुआ है. डॉ विश्वकर्मा ने फोन पर एसपी से बात कर ऐसे कृत्य में शामिल पुलिस वालों को तुरंत बर्खास्त कर उन पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सरायरंजन थाना के वर्तमान थाना अध्यक्ष शिंपी कुमारी को लाइन हाजिर कर दिया है. न्यायसंगत कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया है.
आपसी विवाद में वृद्ध महिला को किया घायल
वारिसनगर : थाना क्षेत्र के कुसैया गांव में हुएआपसी विवाद में कतिपय लोगों ने मिलकर एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया. इस आशय का आवेदन उक्त गांव के वार्ड संख्या 5 निवासी रामाशीष साह की 65 वर्षीय पत्नी रामदुलारी देवी ने रविवार को थाना में दिया है. इसमें कहा है कि शनिवार की संध्या करीब साढ़े तीन बजे अपने घर का गिरा हुआ टाट खड़ी कर रही थी. इसी वक्त पड़ोसी ने मारपीट की. शोर मचाने पर अगल-बगल के लोगों ने आकर जान बचायी. इस बीच सभी ने मिलकर उनका घर भी उजाड़ दिया. थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. मामला जमीनी विवाद का है. जल्द ही कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है