ई रिक्शा से बैटरी चोरी मामले का पुलिस ने किया खुलासा

थाना क्षेत्र में ई रिक्शा से लगातार चोरी हो रही बैटरी मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 10:49 PM

मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र में ई रिक्शा से लगातार चोरी हो रही बैटरी मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मंगलवार को थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि इस घटना में शामिल विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इस सिलसिले में एक ऑल्टो कार व एक मोबाइल भी जब्त की गई. जहां प्रिंस कुमार ई रिक्शा से बैटरी चोरी करता था. वहीं गुड्डू कुमार बैटरी से संबंधित कल पूर्जे व स्क्रैप को ठिकाने लगाता था. बीते रविवार को भी दोनों ने फिर से ई-रिक्शा से बैटरी चोरी की फिराक में था. किंतु दोनों पुलिस की सक्रियता से अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हुए और पुलिस के हत्थे चढ़ा गये. पूछताछ के दौरान दोनों की स्वीकारोक्ति बयान से चोरी मामले का खुलासा हुआ. पुलिस अभिरक्षा में कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गौरतलब है कि कल्याणपुर बस्ती के संतोष कुमार, टांडा गांव के अंकित कुमार, मदुदाबाद के वकील सहनी व शत्रुघ्न साह के ई रिक्शा से बैटरी की चोरी कर ली थी. दोनों की गिरफ्तारी से स्थानीय ई रिक्शा चालकों ने राहत की सांस ली है. दूसरी ओर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर समकालीन अभियान संचालित कर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें राजाजान गांव से पुलिस ने दो वारंटी पिता-पुत्र चन्नर दास व मेघन दास शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version